• Sports News
  • Garena Free Fire
  • Free Fire MAX का मोड या हैक वर्जन उपयोग करने से अकाउंट बैन होता है?
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX का मोड या हैक वर्जन उपयोग करने से अकाउंट बैन होता है?

Free Fire MAX में कई लोग हैक्स और मोड्स का इस्तेमाल करने की इच्छा जताकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हर किसी के मन में सवाल होता है कि हैक वर्जन का उपयोग करने से नुकसान होता है या नहीं।


Ad

क्या Free Fire MAX में हेडशॉट मोड्स के कारण अकउंट बैन हो जाता है?

सभी के मन में सवाल होता है कि क्या इससे एकाउंट बैन होगा (Image via Sportskeeda)

गेम के Anti-Hack FAQ के अनुसार हैक्स और मोड्स का उपयोग करना चीटिंग कहलाती है। डेवलपर्स ने बताया है:

Ad
"किसी भी तरह के थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स का उपयोग करना, जो Garena ने रिलीज नहीं किया है और इससे गेम, क्लाइंट में परिवर्तन आए या खिलाड़ी बदले हुए गेम में ऐसे फंक्शन्स का उपयोग करें, जिससे गेम में परिवर्तन आ जाए, यह चीटिंग मानी जाएगी।"

इसी वजह से कहा जा सकता है कि हेडशॉट मोड्स और हैक्स का इस्तमाल करना पूरी तरह से इल्लीगल है और अपनी आईडी खतरे में आ सकती है।

Ad

Garena किस तरह से पनिशमेंट देता है?

यह आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा गया है (Image via Garena)

चीटिंग के खिलाड़ी कार्यवाही करने को लेकर यह कहा है:

Ad
"Free Fire की चीटिंग के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी है। हम चीटिंग करने वाले खिलाड़ियों का अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर देंगे। Free Fire अकाउंट का उपयोग होने वाले उस डिवाइस को भी बैन किया जाएगा और वो कभी उस डिवाइस में दूसरे अकाउंट द्वारा गेम नहीं खेल पाएंगे।"

अगर कोई खिलाड़ी हेडशॉट हैक या मोड का उपयोग कर रहा है तो वो चीटिंग के अंदर आएगा। इसी वजह से उसका अकाउंट और डिवाइस दोनों ही बैन हो जाएंगे। इसी वजह से आपको इस तरह के मोड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे बेहतर तरीका यही होगा कि आप अपनी स्किल्स में सुधार करेंगे और ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाने का प्रयास करें।

Ad

Quick Links

Edited by
Ujjaval E-Sports
 
See more
More from Sportskeeda