रेसलमेनिया के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार समरस्लैम का रहता है। हर साल अगस्त में होने वाले इस पे-पर-व्यू को कंपनी के सबसे सफल इवेंट्स में शुमार किया जाता है। यही कारण है कि समरस्लैम को WWE के बिग 4 पे-पर-व्यू में जगह मिली हुई है, इसके अलावा इस लिस्ट में रेसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज़ और रॉयल रंबल के नाम हैं।
पहली बार समरस्लैम का आयोजन 1988 में न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में किया गया था। इसके मेन इवेंट में हल्क होगन और रैंडी सैवेज की टीम का सामना टैड डी बियासी और आंद्रे द जाइंट की टीम के साथ हुआ था। यहां जीत हल्क होगन और रैंडी सैवेज को मिली। समरस्लैम के मेन इवेंट्स में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ब्रेट हार्ट, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, बुकर टी, गोल्डबर्ग, ऐज, रोमन रेंस, क्रिस बैन्वा जैसे लैजेंड्स हिस्सा ले चुके हैं।
इस साल का समरस्लैम बोस्टन में होने जा रहा है। इस पे-पर-व्यू का आयोजन 23 अगस्त 2020 (भारत में 24 अगस्त) को होगा।