Hockey World Cup 2018: पूल डी में नीदरलैंड्स ने मलेशिया और जर्मनी ने पाकिस्तान को हराया

भुवनेश्वर में शनिवार को पूल डी के दो मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में नीदरलैंड्स ने एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को 7-0 से हराया और दूसरे मैच में जर्मनी ने पाकिस्तान को 1-0 से मात दी।

दिन के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने मलेशिया को बुरी तरह हरा दिया। हाफ टाइम तक नीदरलैंड्स 3-0 से आगे थी और दूसरे हाफ में उन्होंने चार और गोल किये। जेरोइन हर्ट्ज़बर्गर ने 12वें, 29वें और 29वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा मिरको प्रयसर ने 21वें, मिंक अल्फोंस वैन डर वीर्डन ने 35वें, रॉबर्ट केम्परमैन ने 42वें और थिएरी ब्रिंकमैन ने 57वें मिनट में गोल किये और डच टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की।

Ad

दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जर्मनी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन 36वें मिनट में मार्को मिल्टकाऊ के मैच के एकमात्र एवं निर्णायक गोल ने जर्मनी को 1-0 से जीत दिला दी। पहले हाफ में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जर्मनी ने बढ़त बनाई और पाकिस्तान की टीम भरसक प्रयास के बावजूद वापसी नहीं कर सकी।

कल पूल सी में मेजबान भारत का सामना बेल्जियम और कनाडा का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda