हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का हुआ आगाज, देखें उद्घाटन समारोह की मुख्य झलकियां

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलावर को हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो गया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में उद्घाटन समारोह क आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

आइए देखते हैं इस समारोह की कुछ झलकियां।

Ad

सभी 16 टीमों के कप्तानों के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

Ad

कुछ इस तरह हआ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज

Ad

उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करती हुईं माधुरी दीक्षित।

माधुरी दीक्षित का एक और परफॉर्मेंस

Ad

उद्घाटन समारोह के दौरान सभी टीमों के कप्तान

ओडिशा के मुख्यंंमंत्री और सभी टीमों के कप्तानों के साथ शाहरूख खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट कर हॉकी विश्व कप 2018 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस टूर्नामेंट को देखकर लोगों को काफी मजा आएगा और उन्हें भारत और ओडिशा की सस्कृंति के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।

Expand Tweet
Ad

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।

Expand Tweet

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उद्घाटन समारोह को लेकर ट्वीट किया गया।

Expand Tweet
Ad

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और सभी टीमों को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी।

Expand Tweet

आपको बता दें इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका आयोजन 28 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक होगा। भारतीय टीम भी मनप्रीत सिंह की अगुवाई में अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेजबान भारत को ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। 16 देशों वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। अभी तक पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीता है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda