Hockey World Cup 2018: अभ्यास मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 5-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 5-0 से बुरी तरह हरा दिया। विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होगा और भारतीय टीम ने उससे पहले एक बेहतरीन जीत दर्ज़ करके अपने तैयारियों का जबरदस्त सबूत दिया। भारतीय टीम का पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

Ad

भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह, ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा और हार्दिक सिंह ने गोल किये, लेकिन टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि अर्जेंटीना की टीम अपने पूरे फॉर्म में नहीं थी, क्योंकि उनके ऊपर लम्बी यात्रा के थकान का पूरा असर दिख रहा था। इसके अलावा कोच ने यह भी कहा कि वह टीम के पूरे प्रदर्शन से खुश नहीं हैं, क्योंकि भारत की एकतरफा जीत के बावजूद काफी जगह अर्जेंटीना की टीम ने दबाव बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस मैच से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलता है और जब दूसरी टीम एक भी गोल नहीं कर सके, तो यह काफी सकारात्मक होता है।

भारतीय टीम का अगला अभ्यास मैच 25 नवंबर को स्पेन के खिलाफ होगा।

विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप सी में दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और बेल्जियम के साथ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 नवंबर को पहला मैच खेलने के बाद भारतीय टीम का सामना 2 दिसंबर को बेल्जियम और 8 दिसंबर को कनाडा के खिलाफ होगा।

Ad

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक खेले जाएंगे। 10 और 11 दिसम्बर को हर ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 12 और 13 दिसम्बर को क्वार्टरफिनाला और 15 दिसम्बर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मुकाबला 16 दिसम्बर को कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।

हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda