• Sports News
  • हॉकी
  • खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा सुधार करना है: रीना खोखर
रीना खोखर

खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा सुधार करना है: रीना खोखर

भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर रीना खोखर ने कहा कि अगले कुछ महीने उनके करियर के लिए महत्‍वपूर्ण हैं और वो अतिरिक्‍त साल का उपयोग खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा सुधार करके करना चाहती हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्‍यो ओलंपिक्‍स स्‍थगित हुआ और अब वो 23 जुलाई से 8 अगस्‍त 2021 तक होगा। पैरालंपिक्‍स 24 अगस्‍त से 5 सितंबर 2021 तक होंगे। रीना खोखर ने कहा कि उनका पहला लक्ष्‍य ओलंपिक के लिए टीम में जगह पक्‍की करना है और फिर टोक्‍यो में टीम के मेडल जीतने में वह योगदान देना चाहती हैं।

रीना खोखर ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'मैंने अपने छोटे से करियर में अब तक कई उतार-चढ़ाव देख लिए हैं और इस दौरान कई बार चोटों से भी जूझ चुकी हूं। हालांकि, मैं अब पूरी तरह फिट हूं और अपने खेल के बारे में बहुत अच्‍छा महसूस करने लगी हूं। मैं अतिरिक्‍त साल का भरपूर फायदा उठाना चाहती हूं और खिलाड़ी के रूप में अपने खेल में गजब का सुधार करना चाहती हूं।'

Ad

रीना खोखर ने आगे कहा, 'मेरा पहला और प्रमुख लक्ष्‍य है ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्‍की करना। इसके बाद टीम को टोक्‍यो में मेडल दिलाने में योगदान देना चाहती हूं। अगले कुछ महीने मेरे करियर के सबसे महत्‍वपूर्ण हैं और मुझे इसका सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग करना है।' राष्‍ट्रीय टीम के लिए 45 मैच खेल चुकी रीना खोखर यह देखकर मंत्रमुग्‍ध हो गईं कि नीदरलैंड्स ने गुरुवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने दूसरे एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैच में कितना सुधार किया।

पेनल्‍टी शूटआउट द्वारा पहला एनकाउंटर खत्‍म करने के बाद नीदरलैंड्स ने अपना खेल स्‍तर सुधारा और दूसरे एनकाउंटर में 3-0 से जीत दर्ज की। रीना खोखर ने कहा कि नीदरलैंड्स ने जिस तरह ग्रेट ब्रिटेन पर शुरूआत में दबाव बनाया, वो देखकर मजा आ गया।

रीना खोखर अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी की वापसी से खुश

Ad

27 साल की रीना खोखर ने कहा, 'सितंबर से अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी की वापसी देखकर काफी खुशी हुई। मैं इन मुकाबलों को देख रही हूं। यह देखने में मजा आया कि नीदरलैंड्स ने ग्रेट ब्रिटेन पर जल्‍दी गोल करके दबाव बनाया। किसी भी टीम के लिए जल्‍दी गोल करना बड़ा फायदा है और यह ऐसा विषय है, जिस पर हम बातचीत करते रहते हैं। डिफेंडर के रूप में हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई गोल नहीं झेलना है, वरना हमारे लिए जिम्‍मेदारी मुश्किल हो जाती है।'

यह पूछने पर कि करियर का सर्वश्रेष्‍ठ पल कौनसा है तो रीना खोखर ने कहा कि अब तक 2019 एफआईएच ओलंपिक क्‍वालीफायर उनका सर्वश्रेष्‍ठ पल है। रीना खोखर ने कहा, 'एफआईएच 2019 ओलंपिक क्‍वालीफायर्स में अमेरिका को मात देने के बाद हमें दर्शकों से जिस तरह का रिसेप्‍शन मिला, उसका कोई तोड़ नहीं। हमें घरेलू दर्शकों से जिस प्रकार का समर्थन मिला, वो शानदार अनुभव था। हमने पिछले कुछ सालों में एक टीम के रूप में विकास किया है और इसका बड़ा श्रेय हॉकी इंडिया को जाता है क्‍योंकि उन्‍होंने हर जगह हमारा समर्थन किया। उनके लगातार समर्थन के कारण हम निश्चित ही ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।'

Ad

Quick Links

Edited by
Vivek Goel
 
See more
More from Sportskeeda