• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: मुझे मलाल रहेगा कि मेरे खेलते हुए कबड्डी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाई- अनूप कुमार

स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: मुझे मलाल रहेगा कि मेरे खेलते हुए कबड्डी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाई- अनूप कुमार

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार ने हाल ही में संन्यास का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर अनूप कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने एक खिलाड़ी एवं कप्तान के तौर पर भारत को काफी सफलता दिलाई है। अनूप कुमार को 2012 में अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है।

2006 दक्षिण एशियन गेम्स में डेब्यू करने वाले अनूप कुमार ने अपनी कप्तानी में 2016 में भारत को विश्वकप का खिताब जिताया और साथ ही वो 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा, उनके नाम 596 पॉइंट रहे, इस बीच एक बार उन्होंने यू-मुंबा को खिताबी जीत दिलाई, तो दो बार उनकी कप्तानी में टीम रनर अप रही।

Ad

अनूप कुमार ने संन्यास लेने के फैसले को मुश्किल बताया, लेकिन उन्हें लगा कि अब कबड्डी को छोड़ देना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा उनके मुताबिक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करना और 2010 एवं 2014 एशियन गेम्स उनके करियर का सबसे यादगार पल रहेगा।

अनूप कुमार ने संन्यास का ऐलान करने के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत करते हुए कुछ अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी:

सवाल: अनूप जब आपने कबड्डी खेलना शुरू किया और आज जब आप रिटायर हो रहे हैं, तो आपको भारतीय कबड्डी में क्या बड़ा फर्क नजर आ रहा है?

Ad

जवाब: पहले इंडिया में प्रतिस्पर्धा ज्यादा नहीं थी, जितनी अब देखने को मिल रही है। लीग के शुरू होने के बाद प्रतिस्पर्धा में इजाफा हुआ है और यह अच्छी बात भी है, क्योंकि जितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा रहेगी उतनी ही हमारी टीम बेहतर नजर आएगी।

सवाल: अनूप एक चीज जिसका आपको मलाल रहेगा और आपको जिसकी सबसे ज्यादा कमी खलेगी?

Ad

जवाब: मैं सबसे ज्यादा मिस इस चीज को करूंगा कि हमारी कबड्डी टीम ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाई और मैं उस टीम में नहीं खेल पाया। मैं अपने करियर में लगभग सब कुछ ही हासिल किया है, मैंने वर्ल्डकप जीता है, अर्जुन अवॉर्ड जीता, एशियन गेम्स जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा हूं, पीकेएल का खिताब जीता। हालांकि बस मुझे मलाल रहेगा कि मेरे खेलते हुए कबड्डी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाई।

सवाल: अनूप आपको कैप्टन कूल कहा जाता है, आपके हिसाब से कैप्टन कूल कौन सा खिलाड़ी हैं?

जवाब: मेरे हिसाब से बेंगलुरू बुल्स के कप्तान रोहित कुमार कैप्टन कूल हैं।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda