• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • 3 खिलाड़ी जिन्होंने PKL 2023 के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये
PKL 10 के पहले हफ्ते 4 खिलाड़ियों ने 20 से ज्यादा रेड पॉइंट हसिल किये

3 खिलाड़ी जिन्होंने PKL 2023 के पहले हफ्ते सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

PKL 2023 (Pro Kabaddi 2023) की शुरुआत 2 दिसम्बर से अहमदाबाद में हुई और पहले लेग में काफी शानदार मैच देखने को मिले। अहमदाबाद लेग में 11 मैच खेले गये और गुजरात जायंट्स की टीम 4 मैचों में 3 जीत और 16 अंकों के साथ टॉप पर है। 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने भी टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरुआत की है और 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पवन सेहरावत जैसे दिग्गज को टीम में लेने के बावजूद तेलुगु टाइटंस की टीम अपने पहले 2 मैच गंवा चुकी है।

PKL 2023 के पहले हफ्ते अगर रेडिंग की बात करें, तो काफी अनजान चेहरों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पहले 11 मैच के बाद 4 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 20 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये, जिसमें से टॉप 3 के बारे में हम बात करेंगे।

Ad

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 2023 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:

# सोनू (गुजरात जायंट्स) - 33 रेड पॉइंट

Expand Tweet
Ad

गुजरात जायंट्स के युवा रेडर सोनू ने PKL 2023 के अहमदाबाद लेग में शानदार प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 3 सुपर 10 के साथ 33 रेड पॉइंट हासिल किये। इसमें सबसे मज़ेदार बात ये है कि गुजरात ने सोनू को हर मैच में अभी तक सबस्टिट्युट के तौर पर ही खिलाया है। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में सोनू ने 11 पॉइंट लिए, जिसमें से एक ही रेड में उन्होंने 5 खिलाड़ियों को बाहर करके मैच की दिशा बदल दी थी। इस मैच में गुजरात ने तेलुगु को 38-32 से हराया था।

इसके बाद सोनू ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 12 पॉइंट हासिल किये, जिसमें से उनके 10 पॉइंट रेडिंग के थे और टीम की 34-31 की जीत में उनकी प्रमुख भूमिका रही। यू मुंबा के खिलाफ टीम की 39-37 की रोमांचक जीत में सोनू ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और 11 रेड पॉइंट हासिल किये। पटना पाइरेट्स के खिलाफ हालाँकि सोनू सिर्फ 1 रेड पॉइंट हासिल कर सके और उनकी टीम को 33-30 से हार का सामना करना पड़ा।

Ad

# राकेश (गुजरात जायंट्स) - 26 रेड पॉइंट

Expand Tweet

गुजरात जायंट्स के ही प्रमुख रेडर राकेश ने भी PKL 2023 के पहले 4 मैच में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और एक सुपर 10 के साथ उन्होंने 26 रेड पॉइंट हासिल किये। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 5 रेड पॉइंट हासिल करने के बाद राकेश ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ सिर्फ 3 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ टीम की जीत में उन्होंने 7 रेड पॉइंट हासिल किये, वहीं पटना पाइरेट्स के खिलाफ उन्होंने 11 रेड पॉइंट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 23 रेड पॉइंट

Ad
Expand Tweet

पिछले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर अर्जुन देशवाल ने 10वें सीजन में भी बढ़िया शुरुआत की है और 2 मैचों में उन्होंने एक सुपर 10 के साथ 23 रेड पॉइंट हासिल किये हैं। PKL 2023 में पुनेरी पलटन के खिलाफ अर्जुन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को 37-33 की हार से बचा नहीं सके। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जयपुर का मैच 28-28 से टाई रहा, लेकिन इस मैच में अर्जुन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और वह सिर्फ 6 रेड पॉइंट ही ले सके।

Ad

Quick Links

Edited by
Prashant
 
See more
More from Sportskeeda