• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • 2 टीमें जो 5 या उससे ज्यादा सालों से PKL के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है 
2 टीमें जो 5 या उससे ज्यादा सालों से PKL के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है

2 टीमें जो 5 या उससे ज्यादा सालों से PKL के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है 

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन अपने चरम पर है और फिलहाल हैदराबाद में आखिरी लेग खेला जा रहा है। PKL में कुछ टीमों का प्रदर्शन लगभग हर सीजन में काफी बढ़िया होता है, वहीं कुछ टीमें लगातार निराश करते आ रही हैं। PKL में कुछ टीम ऐसी भी हैं जो काफी सीजन से प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाई है।

आइये नज़र डालते हैं 2 ऐसी टीमों पर जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा सालों से PKL के प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है:

Ad

# जयपुर पिंक पैंथर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स

प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स चौथे सीजन के बाद से प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है। 2016 में खेले गए चौथे सीजन में जयपुर की टीम रनर अप रही थी और फाइनल में उन्हें पटना पाइरेट्स ने हराया था। हालाँकि उसके बाद अगले तीन सीजन में जयपुर ने निराश किया और PKL 8 में भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके।

Ad

PKL के पांचवें और छठे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स अपने जोन में पांचवें स्थान पर रही थी, वहीं सातवें सीजन में वह सातवें स्थान पर रहे। PKL 8 में जयपुर की टीम आठवें स्थान पर रही थी। हालाँकि PKL के नौवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और फ़िलहाल पहले स्थान पर हैं। ऐसे में वह चौथे सीजन के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।

# तेलुगु टाइटंस

Ad
तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस ने 2016 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में चौथा स्थान हासिल किया था, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार खराब ही रहा है। PKL के पांचवें और छठे सीजन में तेलुगु टाइटंस ने अपने जोन में पांचवां स्थान हासिल किया, वहीं PKL 7 में वह 11वें स्थान पर रहे।

PKL 8 में तेलुगु टाइटंस ने और भी ज्यादा निराश किया और 22 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ वह आखिरी स्थान पर रहे। PKL के नौवें सीजन में भी तेलुगु टाइटंस फ़िलहाल आखिरी स्थान पर है और लीग स्टेज के अंत होने पर भी वह आखिरी स्थान पर ही रहेंगे।

नोट - PKL के पांचवें सीजन में डेब्यू करने वाली तमिल थलाइवाज एक बार भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है और इसी वजह से उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

Ad
Edited by
Prashant
 
See more
More from Sportskeeda