• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • प्रो कबड्डी 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 36-25 से हराया

प्रो कबड्डी 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 36-25 से हराया

पटना लेग के दूसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 36-25 के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले मैच में पटना ने जयपुर को हराया था। गुजरात की टीम ने डिफेन्स और रेडिंग दोनों में धाकड़ खेल दिखाते हुए थलाइवाज को मैच में आने का कोई मौका नहीं देते हुए जीत हासिल की।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने सुपर टेन किया। उन्होंने 14 बार कोशिशें करते हुए 11 बार सफलता हासिल की। विपक्षी टीम तमिल थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने 14 प्रयासों में 7 में सफलता हासिल की। डिफेन्स में गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल ने 4 टैकल अंक जुटाए, तो तमिल थलाइवाज की तरफ से अमित हूडा को 4 टैकल पॉइंट मिले।

Ad

टॉस तमिल थलाइवाज ने जीता और पहले कोर्ट का चयन किया। गुजरात के लिए अजय कुमार ने पहली ही रेड में अंक हासिल किया। इसके बाद गुजरात की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तमिल थलाइवाज के हर दाव का योजनाबद्ध तरीके से दिया। पहले हाफ में फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहे। अजय कुमार ने इस हाफ की अंतिम रेड कर पॉइंट हासिल किया और 20 मिनट का खेल पूरा होने पर स्कोर 16-14 रहा। गुजरात को दो अंकों की बढ़त इस हाफ के दौरान मिली।

पहले हाफ में मिली बढ़त के बाद दूसरे हाफ में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम बुलंद हौसलों के साथ कोर्ट पर उतरी। तमिल थलाइवाज की टीम इस बार पूरी तरह से कमजोर नजर आने लगी। डिफेन्स और रेडिंग का मिश्रण कर गुजरात ने बढ़त बड़ी कर दी। तमिल थलाइवाज के लिए इसे पार करना काफी मुश्किल हो गया। सचिन ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर 11 अंक हासिल किये और अंत में कुल स्कोर 36-25 रहा तथा तमिल थलाइवाज को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उनको रेडिंग में सफलता नहीं मिली और यही शिकस्त का कारण रहा।

कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda