• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • प्रो कबड्डी 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पुनेरी पलटन को 34-28 से हराया

प्रो कबड्डी 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पुनेरी पलटन को 34-28 से हराया

पुणे लेग के तहत प्रो कबड्डी मुकाबले में मेजबान पुनेरी पलटन को शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 34-28 से हराया। पुनेरी पलटन जोन ए की अंक तालिका में फलहाल दूसरे स्थान पर है। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम पांचवें नम्बर पर है। दूसरे हाफ से गुजरात ने गेम बनाया और जीतने में कामयाब रही।

पुनेरी पलटन के नितिन तोमर ने सबसे अधिक रेड अंक हासिल किये। उन्होंने 16 बार प्रयास करते हुए 13 अंक हासिल किये। गुजरात की तरफ से सचिन ने सबसे अधिक 9 पॉइंट हासिल किये। टैकल पॉइंट्स में गिरीश ने सबसे अधिक 6 अंक हासिल किये। गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल ने सबसे अधिक 4 अंक जुटाने में कामयाबी हासिल की।

Ad

पुनेरी पलटन ने पहले टॉस जीता और कोर्ट का चयन किया। गुजरात के प्रपंजन ने पहला अंक हासिल कर मैच में स्कोर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया गया। रेडिंग और डिफेन्स में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को हल्के में नहीं लिया और स्कोर लगभग बराबर चलता रहा। बराबरी पर चलता हुआ खेल पहले हाफ के आखिर में भी कड़ा रहा और स्कोर 15-15 रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और घरेलू दर्शकों के सामने पेनरी पलटन ने अच्छी शुरुआत दिखाई।

मेजबान टीम के लिए नितिन तोमर अकेले ही प्रयास करते हुए नजर आए। उनके अलावा अन्य रेडर फ्लॉप साबित होते रहे और दूसरे हाफ में गुजरात ने इसका भरपूर फायदा उठाया। टॉप रेडर और डिफेन्स मेजबान टीम की तरफ से होने के बाद भी मेहमान टीम ने मुकाबला जीत लिया। एक दूसरा हाफ शुरू होने के बाद गुजरात की टीम के अलग-अलग रेडरों ने अपना कार्य बखूबी करते हुए बढ़त पर ध्यान दिया और यह रणनीति कामयाब रही। अंत में पलटन के हाथ से मैच निकल गया और उन्हें 34-28 से हार का सामना करना पड़ा।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda