प्रो कबड्डी 2019: सभी 12 टीमों की रेटिंग

हरियाणा स्टीलर्स - 5.5/10

Ad
Ad

मजबूती

Ad

विकास कंडोला और प्रशांत कुमार राय जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम का रेडिंग विभाग काफी शानदार लग रहा है। कंडोला और राय के सेल्वामणि के साथ बढ़िया पार्टनरशिप करना चाहेंगे। नवीन भी पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

Ad

कमजोरी

Ad

कॉर्नर पर धर्मराज चेरालाथन और कुलदीप सिंह खेलेंगे, लेकिन बीच में बढ़िया डिफेंडर्स का न होना हरियाणा के लिए सबसे बड़ा दर्द है। विकास काले का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था तो वहीं प्रवीन टैकल को लेकर आश्वस्त नहीं दिखाई दिए थे। कवर डिफेंडर्स को अपना गेम सुधारने की जरूरत होगी।

Ad

पुणेरी पलटन - 6/10

Ad
Ad

मजबूती

टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। रेडिंग में नितिन तोमर, दर्शन कादियान और पवन कुमार कादियान जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। राइट कवर पोजीशन पर सुरजीत सिंह का मौजूद होना टीम के कॉफिडेंस को काफी ज़्यादा बढ़ाएगा।

कमजोरी

भले ही गिरीश एर्नाक और सुरजीत सिंह डिफेंस में टीम के लिए बढ़िया करेंगे, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का सपोर्ट सबसे बड़ा चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि टीम के अन्य डिफेंडर्स को खुद को बड़े स्टेज पर साबित करना होगा। सीजन के दौरान यह समस्या पलटन को काफी परेशान कर सकती है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda