Pro Kabaddi 2023: BEN vs TAM Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 10 दिसंबर, 2023
Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के 10वें सीजन (Pro Kabaddi 2023) का 16वां मैच 10 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज़ (BEN vsTAM) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच बैंगलोर में होने वाला है।
PKL के दसवें सीजन की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स ने एक जीत दर्ज की है, वहीं उनका एक मैच टाई रहा था। दूसरी ओर तमिल थलाइवाज़ ने बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था। बंगाल का पिछले मैच में डिफेंस बहुत कमजोर नज़र आया था, इसलिए इस बार टीम को डिफेंडर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं थलाइवाज़ के अजिंक्य पंवार अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे और साथ ही इस बार डिफेंडर्स पहले से बेहतर करना चाहेंगे।
BEN vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 16वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
बंगाल वॉरियर्स
मनिंदर सिंह (कप्तान), श्रीकांत जाधव, नितिन कुमार, वैभव गर्जे, दर्पण, आदित्य शिंदे और शुभम शिंदे।
तमिल थलाइवाज़
सागर राठी (कप्तान), नरेंदर कंडोला, एम अभिषेक, अजिंक्य पंवार, मोहित, हिमांशु और साहिल गुलिया।
मैच डिटेल
मैच - बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज़, 16वां मुकाबला
तारीख - 10 दिसंबर, 2023, 8 PM IST
स्थान - बेंगलुरु
BEN vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 16वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: मनिंदर सिंह, नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पंवार, एम अभिषेक, आदित्य शिंदे, शुभम शिंदे और सागर राठी।
कप्तान: मनिंदर सिंह, उपकप्तान: नरेंदर कंडोला
Fantasy Suggestions #2: मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, अजिंक्य पंवार, वैभव गर्जे, साहिल गुलिया, शुभम शिंदे और मोहित।
कप्तान: अजिंक्य पवार, उपकप्तान: शुभम शिंदे
Quick Links
मयंक मेहता