• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2024 (PKL 11)
  • Pro Kabaddi 2023: DEL vs HAR Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 10 दिसंबर, 2023
PKL 10 Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: DEL vs HAR Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 10 मैच के लिए - 10 दिसंबर, 2023

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के 10वें सीजन (Pro Kabaddi 2023) का 17वां मैच 10 दिसंबर को दबंग दिल्ली केसी और हरियाणा स्टीलर्स (DEL vs HAR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच बैंगलोर में होगा।

PKL 10 में अभी तक दबंग दिल्ली ने 2 मैचों में एक जीत दर्ज की है, लेकिन एक मौके पर उन्हें हार भी मिली है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स को पहले मैच में 30 अंकों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को 38-32 से हराया। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीती हैं और अगले मुकाबले को भी जीतकर पॉइंट्स टेबल में अच्छी पोजिशन प्राप्त करना चाहेंगी।

Ad

DEL vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2023 के 17वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

दबंग दिल्ली केसी

नवीन कुमार (कप्तान), आशु मलिक, मीतू शर्मा, हिम्मत अंटिल, विशाल भारद्वाज, योगेश और मोहित।

Ad

हरियाणा स्टीलर्स

मोहित नंदल (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, विनय, आशीष, जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल और मोहित खालेर।

Ad

मैच डिटेल

मैच - दबंग दिल्ली केसी vs हरियाणा स्टीलर्स, 17वां मुकाबला

तारीख - 10 दिसंबर, 2023, 9 PM IST

स्थान - बेंगलुरु

Ad

DEL vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2023 के 17वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestions #1: नवीन कुमार, सिद्धार्थ देसाई, आशु मलिक, मोहित नंदल, जयदीप दहिया, विशाल भारद्वाज और राहुल सेतपाल।

कप्तान: नवीन कुमार, उपकप्तान: सिद्धार्थ देसाई

Fantasy Suggestions #2: नवीन कुमार, विनय, मीतू शर्मा, मोहित नंदल, जयदीप दहिया, विशाल भारद्वाज और मोहित खालेर।

कप्तान: नवीन कुमार, उपकप्तान: जयदीप दहिया

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda