• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • PKL 10 में Naveen Kumar का जबरदस्त प्रदर्शन और टीम को दिलाई पहली जीत, Bengaluru Bulls की लगातार तीसरी हार
PKL 10 में Naveen Kumar ने लगाया सुुपर 10 (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 10 में Naveen Kumar का जबरदस्त प्रदर्शन और टीम को दिलाई पहली जीत, Bengaluru Bulls की लगातार तीसरी हार

PKL 10: दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी (PKL 10) के 12वें मैच में घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 38-31 से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। दूसरी तरफ बुल्स को अभी भी पहली जीत की दरकार है। दिल्ली की जीत में अहम भूमिका कप्तान नवीन कुमार ने निभाई।

इस मैच में दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने PKL 10 का लगातार दूसरा सुपर 10 लगाया और 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने 12 और डिफेंस में अमन ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

Ad
Expand Tweet

PKL 10 में Dabang Delhi ने जीता पहला मैच

दबंग दिल्ली ने पहले हाफ के बाद 17-12 से बढ़त बनाई। दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने अपनी पहली ही रेड में दो पॉइंट्स हासिल किए और इस बीच बेंगलुरु बुल्स ने वापसी का प्रयास किया। हालांकि, दिल्ली के जबरदस्त डिफेंस और रेडिंग के आगे बेंगलुरु बुल्स की बिल्कुल नहीं चली। इसी वजह से मैच के 12वें मिनट में बैंगलोर की टीम पहली बार ऑल-आउट हो गई। दिल्ली ने अपनी बढ़त को कमजोर नहीं होने दिया और वो जल्द ही दूसरी बार बुल्स को लोना देने के करीब आ गए थे। अमन ने आशु को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को राहत दी और इसी वजह से वो दोनों टीमों के बीच अंतर को कुछ हद तक कम करने में कामयाब हुए।

Ad

दूसरे हाफ की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स ने शानदार तरीके से की और काफी जल्दी दबंग दिल्ली केसी को ऑल-आउट कर दिया। इसी वजह से मैच बराबरी पर आ गया था, लेकिन एक बार फिर दिल्ली का पलटवार देखने को मिला और उन्होंने बुल्स के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। नवीन ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया और इसी वजह से बुल्स 30वें मिनट में दूसरी बार ऑल-आउट हो गई। भरत ने अपनी टीम की वापसी कराई और इस बीच जबरदस्त सुपर रेड करते हुए अपना सुपर 10 भी पूरा किया।

Expand Tweet
Ad

जब दिल्ली के ऊपर दबाव आ रहा था तभी नवीन ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया। दिल्ली के डिफेंस ने अहम मौके पर पहले सुशील और फिर भरत को टैकल करते हुए मैच में अपनी स्थिति काफी ज्यादा मजबूत कर ली। अंत में दबंग दिल्ली केसी ने आसानी के साथ इस मैच को जीता लिया और PKL 10 में अपना खाता खोला।

बेंगलुरु बुल्स हार के अंतर को 7 तक रखने में कामयाब हुई और इसी वजह से उन्हें एक अंक मिला। हालांकि उनकी यह लगातार तीसरी हार है और PKL 10 में अपने होम लेग की शुरुआत उन्होंने हार के साथ की।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda