• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • प्रो कबड्डी लीग 2018: कोलकाता लेग में होने वाले सभी वाइल्ड कार्ड मैचों की पूरी जानकारी
फोटो साभार: प्रो कबड्डी

प्रो कबड्डी लीग 2018: कोलकाता लेग में होने वाले सभी वाइल्ड कार्ड मैचों की पूरी जानकारी

प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन अबतक काफी सफल रहा है। शुरूआत से ही फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं और यहां तक कि बहुत से युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। सीजन 5 में शुरू हुए इंटर-जोनल वाइल्ड मैच इस साल भी देखने को मिलेंगे और मुंबई लेग की शुरूआत में वाइल्ड कार्ड मैचों का ऐलान हुआ।

सीजन 6 में होने वाले इंटर-जोनल वाइल्ड कार्ड मैच आज से कोलकाता (बंगाल लेग) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। बंगाल लेग का अंत 27 दिसंबर को होगा। कोलकाता लेग पीकेएल के छठे सीजन का आखिरी लेग हैं और अभी प्ले ऑफ की स्थिति साफ नहीं हुई है।

Ad

9 नवंबर 2018 को इंटर-जोनल वाइल्ड मैचों का ड्रॉ हुआ। प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी और अभिनेता विकी कौशल ने ड्रॉ निकालते हुए ऐलान किया कि कोलकाता लेग में कौन से मुकाबले खेले जाएंगे।

जोन ए में इस समय यू-मुंबा, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा पुनेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें बाहर हो चुकी हैं। हालांकि अभी भी गुजरात और मुंबई की टीमों के बीच पहले स्थान पर रहने की लड़ाई है।

दूसरी तरफ जोन बी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बेंगलुरू बुल्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, तो अभी भी पटना पाइरेट्स, बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के पास प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।

Ad

बंगाल वॉरियर्स के होम लेग में होने वाले वाइल्ड कार्ड मैच इस प्रकार खेले जाएंगे:

1) पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस (21 दिसंबर 2018)

Ad

2) यू-मुंबा vs यूपी योद्धा (22 दिसंबर 2018)

3) दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स (23 दिसंबर 2018)

4) हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज (25 दिसंबर 2018)

5) पटना पाइरेट्स vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (26 दिसंबर 2018)

Ad

6) जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरू बुल्स (27 दिसंबर 2018)

Expand Tweet

कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda