• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • प्रो कबड्डी लीग 2018: तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को दी मात, आखिरी रेड पर हुआ मैच का फैसला

प्रो कबड्डी लीग 2018: तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को दी मात, आखिरी रेड पर हुआ मैच का फैसला

प्रो कबड्डी लीग के 105वें मुकाबले में आज तेलुगु टाइटंस का मुकाबला इस सीजन से बाहर हो चुकी हरियाणा स्टीलर्स से हुआ। इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को खेल के आखिरी रेड तक चले इस रोमांचक मैच में 35-31 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तेलुगु टाइटंस अब जोन बी में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। इस मैच में सुपर टैकल की भरमार देखने को मिली।

पहले हाफ की शुरुआत तेलुगु टाइटंस के लिए अच्छी नहीं रही और हरियाणा स्टीलर्स ने 2 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हालांकि 9वें मिनट में तेलुगु टाइटंस के कप्तान विशाल भारद्वाज ने सुपर टैकल कर अपनी टीम को एक प्वॉइंट की बढ़त दिला दी। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान मोनू गोयत को भी सुपर टैकल कर टाइटंस ने अपनी बढ़त 3 प्वॉइंट की कर ली। 15वें मिनट में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया। टाइटंस के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनके स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी आज बेहतरीन फॉर्म में दिखे। हाफ टाइम तक स्कोर 20-13 से तेलुगु टाइटंस के पक्ष में रहा। पहले हाफ में टाइटंस की तरफ से राहुल चौधरी ने 8 प्वॉइंट लिए, वहीं हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास कंडोला ने 4 प्वॉइंट लिए।

Ad

दूसरे हाफ की शुरुआत भी तेलुगु टाइटंस ने बेहतरीन तरीके से की और 3 बार सुपर टैकल कर अपनी बढ़त को बरकरार रखा। राहुल चौधरी डू और डाई में लगातार प्वॉइंट ला रहे थे। तेलुगु टाइटंस की टीम कई बार ऑल आउट के नजदीक आई लेकिन सुपर टैकल करके उन्होंने अपने आपको बचाए रखा। हालांकि 5वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान मोनू गोयत ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट करके वापसी की और 38वें मिनट तक स्कोर 29-29 से बराबर कर लिया। हालांकि 40वें मिनट में एक बार फिर तेलुगु टाइटंस ने एक बार फिर सुपर टैकल कर 2 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हरियाणा ने अपने आखिरी रेड में 1 प्वॉइंट लाकर अंतर सिर्फ 1 प्वॉइंट का कर लिया और तेलुगु टाइटंस को अपने आखिरी रेड में प्वॉइंट हर हाल में लाना था, क्योंकि ये डू और डाई रेड था और अगर इस रेड में प्वॉइंट नहीं आता तो मैच टाई हो जाता। हालांकि नीलेश सालुंके ने आखिरी रेड में सुपर रेड लगाकर तेलुगु टाइटंस को एक धमाकेदार जीत दिला दी। टाइटंस की तरफ से राहुल चौधरी ने 12 प्वॉइंट लिए और कप्तान विशाल भारद्वाज ने हाई फाइव लगाते हुए 6 प्वॉइंट लिए। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से कप्तान मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा 12 प्वॉइंट लिए।

प्रो कबड्डी लीग की तमाम खबरें यहां पर पढ़ें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda