प्रो कबड्डी 2018: पटना लेग के टॉप 5 रेडर्स 

गत विजेता पटना पाइरेट्स ने अपने होम लेग की शुरूआत जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम की लय इस तरह बिगड़ी कि उन्हें लगातार 4 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि अपने लेग के अंतिम मुकाबले में उन्होंने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए जोन बी में पहला स्थान हासिल किया।

पटना को अपने होम लेग में कप्तान परदीप नरवाल के चोटिल होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा, जिसके कारण वो तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाए।

Ad

इन सबके बावजूद पटना लेग में रेडर्स का जलवा देखने को मिला, तो आइए नजर डालते हैं पटना लेग के टॉप रेडर्स पर:

#5) सचिन तंवर (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स)

Ad

पटना लेग से पहले सचिन तंवर के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसका कारण था कि वो एक भी सुपर 10 नहीं लगा पाए थे। हालांकि पटना लेग में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और तमिल थलाइवाज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 14 रेड में 11 रेड पॉइंट हासिल किए। इसके बाद पुनेरी पलटन के खिलाफ भी सचिन ने एक और सुपर 10 लगाते हुए पटना लेग का शानदार समापन किया।


Ad

#4) श्रीकांत जाधव (यूपी योद्धा)

श्रीकांत जाधव यूपी योद्धा में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। पटना लेग में कप्तान प्रशांत कुमार राय की कप्तानी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ सबको काफी प्रभावित किया था। नियमित कप्तान रिशांक देवाडिगा के बाहर होने के बाद जाधव ने उनकी कमी नहीं खलने दी और एक दमदार सुपर रेड भी की थी।


Ad

#3) पवन शेरावत (बेंगलुरू बुल्स)

बेंगलुरू बल्स ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उनकी सभी जीत में पवन शेरावत ने शानदार प्रदर्शन किया। पवन शेरवात ने 5 मुकाबलों में 74 रेड पॉइंट हासिल किए और औसतन हर मुकाबले में वो 14.8 रेड पॉइंट का हैं। पटना के खिलाफ हुए मुकाबले में पवन ने 14 रेड पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखी।


#2) सिद्धार्थ देसाई (यू-मुंबा)

Ad

सिद्धार्थ देसाई ने अबतक इस सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। 6 मुकाबलों में 5 सुपर 10 लगा चुके हैं। देसाई ने पटना के खिलाफ हुए मैच में भी आसानी से सुपर 10 लगाया। देसाई ने 18 रेड में 14 पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।


#1) राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटंस )

राहुल चौधरी के लिए सीजन 6 उतना शानदार नहीं चल रहा था, लेकिन पटना पाइरेट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी को गलत साबित किया और बेहतरीन सुपर 10 लगाया। पटना के खिलाफ मैच में उन्होंने 17 रे़ड पॉइंट अर्जित किए और दिखाया कि क्यों उन्हें भारतीय कबड्डी का इतना बड़ा सितारा कहा जाता है। राहुल इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda