• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Senior National Kabaddi Championship 2020: इंडियन रेलवे की पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड 
पवन सेहरावत का फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन

Senior National Kabaddi Championship 2020: इंडियन रेलवे की पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड 

इंडियन रेलवे की पुरुष और महिला टीम ने जयपुर में खेले गए 67वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। पुरुष टीम ने रोमांचक मुकाबले में सेना की टीम को 29-27 से शिकस्त दी, दूसरी तरफ महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश को 40-34 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। सेना और हिमाचल प्रदेश को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इंडियन रेलवे की पुरुष और महिला टीम ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है।

पुरुष फाइनल मुकाबला हाई स्कोरिंग तो नहीं रहा, लेकिन यह काफी रोमांचक जरूर था। सेना ने शुरुआत अच्छी करते हुए बढ़त बनाई, लेकिन इंडियन रेलवे की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच में खुद को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया। मैच के आखिर में एक समय स्कोर 28-27 था और नवीन कुमार रेड करने गए, लेकिन रविंदर पहल ने उन्हें आउट करते हुए अपनी टीम के लिए जीत पक्की की। अंत में रोहित गुलिया ने खाली रेड करते हुए टीम को 2 पॉइंट से जीत दिलाई।

Ad

यह भी पढ़ें: हम अगर दबाव लेकर खेलेंगे, तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाएंगे- नवीन कुमार

इंडियन रेलवे की टीम के लिए कप्तान पवन सेहरावत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किए। इसमें एक पॉइंट टैकल का भी था। इसके अलावा विकास कंडोला ने 6 अंक हासिल किए, तो डिफेंस में सुनील कुमार और रविंदर पहल ने 3-3 पॉइंट हासिल किए। सेना टीम की बात करें, तो उनके लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट हासिल किए, तो संदीप ने हाई 5 लगाया और सुरजीत सिंह ने भी 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि वो अपनी टीम को खिताबी जीत नहीं दिला पाए।

इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सेना ने उत्तर प्रदेश को 49-31 से, तो इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 46-23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उत्तर प्रदेश के लिए राहुल चौधरी ने सुपर 10 लगाया था, लेकिन वो टीम को फाइनल तक नहीं ले जाए पाए।

महिला फाइनल मुकाबले की बात करें, तो इंडियन रेलवे ने सोनाली के सुपर 10 और पूजा के 9 रेड पॉइंट की बदौलत इस मैच को जीता। हिमाचल प्रदेश के लिए निधी ने सुपर 10 लगाया, लेकिन वो अपनी टीम को गोल्ड मेडल नहीं जिता पाईं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda