• Sports News
  • खेल
  • 8 बार की विश्व स्क्वॉश चैंपियन निकोल डेविड ने किया संन्यास का ऐलान

8 बार की विश्व स्क्वॉश चैंपियन निकोल डेविड ने किया संन्यास का ऐलान

मलेशिया की टॉप स्क्वॉश खिलाड़ी निकोल डेविड ने अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉश से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना सोशल मिडिया के ज़रिए दी, जहां उन्होंने चिर परिचित अंदाज़ में मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि, “अब ये आधिकारिक हो चुका है, मैं ये बताते हुए काफ़ी ख़ुश और रोमांचित हूं कि मैं जून 2019 में संन्यास ले रही हूं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया और पिछले 20 सालों में ढेर सारा प्यार दिया। अब मेरी नई पारी का वक़्त आ गया है”।

Expand Tweet
Ad

निकोल ने ये भी कहा, कि मेरा दिमाग और शरीर इस बात को लेकर जद्दोजहद कर रहा था कि मैं अपने खेल में लंबे समय तक टॉप पर रहूं, लेकिन अब मैं अपने आख़िरी सीज़न में हूं, मैं अपनी नई ज़िंदगी शुरू करने से पहले इस खेल में अपना बेस्ट देना चाहती हूं”। 35 साल की नोकोल डेविड विश्व की सबसे कामयाब स्क्वॉश प्लेयर हैं। वो 2006 से 2015 तक रैंकिंग में दुनिया की टॉप खिलाड़ी थीं।

निकोल अपने देश मलेशिया की चहेती खिलाड़ी हैं, उन्होंने 8 बार वर्ल्ड स्क्वॉश चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा उन्होंने 5 बार ब्रिटिश ओपन टाइटल पर अपना कब्ज़ा जमाया है। निकोल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड और एशियन गेम्स के सिंगल्स इवेंट में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने वर्ल्ड गेम्स में भी उन्होंने कमाल करते हुए 3 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने करीब 2 दशक तक स्क्वॉश की दुनिया पर राज किया है।

Ad

डेविड करीब 143 महीने तक पीएसए वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर थीं, लेकिन सितंबर 2015 में उनका नंबर वन का लंबा सफ़र ख़त्म हो गया। अब डेविड का आख़िरी टूर्नामेंट या तो ब्रिटिश ओपन होगा जो हल शहर में होने वाला है, या फिर वर्ल्ड टूर फ़ाइनल, बशर्ते वो इस टूर्नामेंट में क्वालिफ़ाई कर पाती हैं।

Ad

Quick Links

Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda