• Sports News
  • टेनिस
  • एंडी मरे को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री मिली
एंडी मरे

एंडी मरे को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री मिली

ब्रिटेन के पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 एंडी मरे को फरवरी में होने वाले ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्‍ड कार्ड दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिले ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 2021 के पहले ग्रैंड स्‍लैम के प्रमुख ड्रॉ की एंट्री एंडी मरे के दो साल बाद आई, जब ब्रिटीश टेनिस खिलाड़ी को लगा था कियह उनका आखिरी पेशेवर मुकाबला हो सकता है। तब एंडी मरे को स्‍पेन के रॉबर्टो बॉटिस्‍टा अगुट से पहले राउंड में शिकस्‍त झेलने को मिली थी।

क्रैग टिले ने कहा, 'हम दोनों हाथ खोलकर मेलबर्न में एंडी मरे की वापसी का स्‍वागत करते हैं। एंडी मरे के संन्‍यास का फैसला भावुक पल था और उन्‍हें बड़ी सर्जरी के बाद वापसी करते देखना, दौरे पर दोबारा आने के लिए खुद को तैयार करना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 की चर्चा का केंद्र होगा।' तीन बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन एंडी मरे का पिछले साल जनवरी में हिप सर्जरी हुई थी, लेकिन 9 महीने के बाद एंटवर्प खिताब के साथ उन्‍होंने सनसनीखेज वापसी की। एंडी मरे ने 2020 सीजन हिप और फॉर्म के संघर्ष के कारण मिस किया, लेकिन कोविड-19 रुकावट के बाद उन्‍होंने वापसी की। यूएस ओपन में एंडी मरे का सफर दूसरे राउंड में थमा जबकि फ्रेंच ओपन में उनका सफर पहले राउंड में रुका।

Ad

33 साल के एंडी मरे 2021 सीजन की शुरूआत डेलरे बीच ओपन में अगले महीने हिस्‍सा लेकर करेंगे। एंडी मरे ने एटीपी 250 टूर्नामेंट के लिए वाइल्‍डकार्ड स्‍वीकार किया। पता हो कि ऑस्‍ट्रेलियन ओपन तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 मानकों के कारण 8 फरवरी से ऑस्‍ट्रेलियन ओपन शुरू होगा।

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेंगे शीर्ष खिलाड़ी

रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्‍स ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह आगामी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेंगे, जिसके कार्यक्रम में कोरोना वायरस महामारी के कारण बदलाव किया गया है। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिले ने कई महीनों तक योजना बनाने के बाद इसे खुश स्‍लैम करार दिया। दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़‍ियों ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेने के लिए स्‍वीकृति दे दी है। इसमें दुनिया के नंबर-1 पुरुष और महिला टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच व एश्‍ले बार्टी भी हिस्‍सा लेंगे।

Ad

स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के हिस्‍सा लेने पर सवाल खड़े हुए थे, जिन्‍होंने इस महीने चेतावनी दी थी कि घुटने की सर्जरी के दो राउंड के बाद वह फिट होने के लिए समय के खिलाफ रेस कर रहे हैं। मगर रोजर फेडरर ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की और उन खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जो मेलबर्न पार्क में खेलेंगे। रोजर फेडरर की नजरें सातवें खिताब पर रहेंगी।

टिले ने कहा, 'भले ही ऑस्‍ट्रेलियन ओपन पिछले सालों की तुलना में थोड़ा अलग लगे, लेकिन सभी की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हमारे पास बहुत सुरक्षित व खुश स्‍लैम आयोजित करने का मौका है और खिलाड़‍ियों को दोबारा दर्शकों के सामने खेलने देने का अनुभव देना है। यह ऐसी चीज है, जिसकी हमें अधिकांश साल कमी खली।'

Ad

Quick Links

Edited by
Vivek Goel
 
See more
More from Sportskeeda