• Sports News
  • टेनिस
  • फ्रेंच ओपन 2019: राफेल नडाल ने लगातार तीसरे साल जीता खिताब, 18वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाया

फ्रेंच ओपन 2019: राफेल नडाल ने लगातार तीसरे साल जीता खिताब, 18वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाया

स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2019 के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर लगातार तीसरी और कुल मिलाकर 12वीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया। नडाल ने 18वीं बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब जीता और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उनसे आगे सिर्फ स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज रॉजर फेडरर (20 बार) हैं।

सेमीफाइनल में नडाल ने चिर-प्रतिद्वंदी रॉजर फेडरर को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था। वहीं दूसरी तरफ डॉमिनिक थिएम ने सेमीफाइनल में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-3, 5-7, 7-5, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Ad

राफेल नडाल ने इससे पहले 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017 और 2018 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और इसी वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2008 और 2010 में विंबलडन एवं 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था।

महिला सिंगल्स:

Ad

महिला सिंगल्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी ने फाइनल में चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोन्ड्रूसोवा को 6-1, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम पर कब्ज़ा किया। पिछली बार की चैंपियन सिमोना हैलेप इस बार क्वार्टरफाइनल में ही हारकर बाहर हो गई थी।

पुरुष डबल्स:

Ad

पुरुष डबल्स के फाइनल में जर्मनी के केविन क्रैविट्ज़ और एंड्रियास माइस की जोड़ी ने फ्रांस के जेरेमी कार्डी और फैब्रिस मार्टिन की जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।

महिला डबल्स:

Ad

महिला डबल्स के फाइनल में हंगरी की टिमी बैबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लैदेनोविच की जोड़ी ने चीन की डुआन यिंगयिंग और झेंग सैसई की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

मिक्स्ड डबल्स:

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में क्रोएशिया के इवान डॉडिग और ताइवान की लतिशा चैन की जोड़ी ने क्रोएशिया के मेट पेविच और कनाडा की गैब्रिएला डैब्रोवस्की की जोड़ी को 6-1, 7-6 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda