• Sports News
  • टेनिस
  • रोजर फेडरर 100 प्रतिशत फिट नहीं, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेने पर संदेह बरकरार
रोजर फेडरर

रोजर फेडरर 100 प्रतिशत फिट नहीं, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेने पर संदेह बरकरार

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि इस साल की शुरूआत में उनके बाएं घुटने की दो सर्जरी को ठीक होने में उम्‍मीद से ज्‍यादा समय लग रहा है और उन्‍हें भरोसा नहीं है कि वह ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं। अगले साल अगस्‍त में 40 साल के पूरे होने वाले रोजर फेडरर ने इस सीजन में मेलबर्न पार्क में सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों हारने के बाद एक भी प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला है।

20 ग्रैंडस्‍लैम सिंगल्‍स खिताब विजेता, राफेल नडाल के साथ रिकॉर्ड साझा करने वाले रोजर फेडरर ने कहा कि अक्‍टूबर में वह दर्द से मुक्‍त होकर अभ्‍यास कर रहे थे और साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम में वापसी की उम्‍मीद जता रहे थे।

Ad

रोजर फेडरर के हवाले से स्‍थानीय मीडिया ने लिखा, 'मुझे उम्‍मीद थी कि अक्‍टूबर में 100 प्रतिशत फिट हो जाऊंगा। मगर आज भी मैं फिट नहीं हूं। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेना कठिन फैसला है। घुटने के दूसरे ऑपरेशन ने ज्‍यादा नुकसान किया, लेकिन पिछले छह महीने में धीरे-धीरे प्रगति हो रही है।'

रोजन फेडरर का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेने का मन

रोजर फेडरर ने आगे कहा, 'देखते हैं कि अगले दो महीने किस तरह बीतते हैं। मैंने बाद में काफी फिजियो और शारीरिक काम किया है, अब देखते हैं कि टेनिस किस तरह चलता है।' ऑस्‍ट्रेलियन ओपन पहले 18-31 जनवरी तक होना था, लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्‍यान रखते हुए इसे आगे बढ़ाकर 8-21 फरवरी कर दिया गया है। तीन सप्‍ताह के स्‍थगित होने के बावजूद रोजर फेडरर के लिए फिट होना मुश्किल है, जिन्‍होंने छह बार ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है।

Ad

रोजर फेडरर ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए समय के खिलाफ रेस चल रही है। मैं जानने के लिए बेकरार हूं कि यह 8 फरवरी से तो कहीं शुरू नहीं होगा। अगर ऐसा होता है तो बढ़‍िया है क्‍योंकि मुझे ठीक होने के लिए थोड़ा ज्‍यादा समय मिल जाएगा।'

रोजर फेडरर को रविवार को समारोह में 1950 से सर्वश्रेष्‍ठ स्विस एथलीट नामांकित किया और उन्‍होंने कहा कि यह अतुल्‍नीय सम्‍मान है। रोजर फेडरर ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि कुछ तो है जो अगले साल मैं करता दिखुंगा। मगर मेरा करियर अगर यही समाप्‍त होता है तो फिर इस खेल समारोह में मेरी यह अतुल्‍नीय अंत होगा।'

रोजर फेडरर ने इस साल में एक भी प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला और फैंस को इंतजार है कि कब उनका चहेता खिलाड़ी दोबारा कोर्ट पर उतरेगा।

Ad

Quick Links

Edited by
Vivek Goel
 
See more
More from Sportskeeda