स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 के फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव को हराकर 19वीं बार ग्रैंड स्लैम और चौथी बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता। वर्ल्ड नंबर 2 को मेदवेदेव ने कड़ीटक्कर दी, लेकिन अंत में नडाल ने पांच सेट तक चले मुकाबले को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से जीतकर फाइनल में जीत हासिल की। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल से आगे सिर्फ रॉजर फेडरर (20) हैं।
राफेल नडाल ने इससे पहले 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था। 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और इसी वजह से उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2008 एवं 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था।
महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू ने यूएसए की सेरेना विलियम्स 6-3, 7-5 से हराकर पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता। 19 वर्षीय बियांका इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड से आगे नहीं जा सकी थी। इसके अलावा वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी भी बनीं।
पुरुष डबल्स के फाइनल में कोलंबिया के युआन सेबस्टियन केबल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने स्पेन के मार्सल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासिया ज़ेबालोस की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।
महिला डबल्स के फाइनल में बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स और बेलारूस की अरीना सबालेंका की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में इंग्लैंड के जेमी मरे और यूएसए की बेथानी मैटेक सैंड्स की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ताइवान की लतिशा चैन की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर खिताब जीता।
{{comment_text}}
{{comment_text}}