• Sports News
  • टेनिस
  • Wimbledon 2018: नोवाक जोकोविच ने 13वां ग्रैंड स्लैम जीता, फाइनल में केविन एंडरसन को हराया

Wimbledon 2018: नोवाक जोकोविच ने 13वां ग्रैंड स्लैम जीता, फाइनल में केविन एंडरसन को हराया

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर अपना 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। विंबलडन में नोवाक जोकोविच की यह चौथी खिताबी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2011, 2014 और 2015 में यहाँ जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016), एक बार फ्रेंच ओपन (2016) और दो बार यूएस ओपन (2011, 2015) का खिताब जीता है। सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से और केविन एंडरसन ने यूएसए के जॉन इस्नर को 6 घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-7, 6-4, 26-24 से हराया था। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में केविन एंडरसन ने बड़ा उलटफेर करते हुए रॉजर फेडरर को 2-6, 6-7, 7-5, 6-4, 13-11 से हराया था। महिलाओं के सिंगल्स में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने यूएसए की सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-3 से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016) और एक बार यूएस ओपन (2016) का ख़िताब जीता था।

Ad

पुरुष डबल्स के फाइनल में यूएसए के माइक ब्रायन और जैक सॉक की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के रैवेन क्लासेन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को 6-3, 6-7, 6-3, 5-7, 7-5 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।

Ad

महिला डबल्स के फाइनल में चेक रिपब्लिक की बारबरा क्रेजिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी ने यूएसए की निकोल मेलिचर और चेक रिपब्लिक की क्वेटा पेस्के की जोड़ी को 6-4, 4-6, 6-0 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और यूएसए की निकोल मेलीचर की जोड़ी ने यूके के जेमी मरे और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका की जोड़ी 7-6, 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

Ad

Quick Links

Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda