• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • 2 कारण क्यों जॉन सीना को 2019 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों नहीं बनना चाहिए

2 कारण क्यों जॉन सीना को 2019 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए और 2 क्यों नहीं बनना चाहिए

प्रोफेशनल रैसलिंग को लंबे समय से फॉलो करने वाले फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि जॉन सीना कितने महान रैसलर हैं। पिछले कई सालों से WWE का अहम हिस्सा रहे जॉन सीना की गिनती प्रो-रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है।

Ad

जॉन सीना ने WWE में जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं शायद ही कोई सुपरस्टार उनकी बराबरी कर पाए। कुछ समय पहले जॉन सीना ने 16वां वर्ल्ड टाइटल जीत रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इसके बाद कई फैंस उनके 17वीं बार टाइटल जीतने का इंतजार कर रहे हैं।

Ad

लंबे समय से WWE से दूर सीना ने फिलहाल स्मैकडाउन लाइव से एक बार फिर WWE में वापसी कर ली है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि सीना जल्द ही 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं। फिलहाल हम उन 2 कारणों पर चर्चा करने जा रहे है कि क्यों सीना को इस साल 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं बनना चाहिए।

Ad

क्यों बनना चाहिए: रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के हकदार हैं जॉन सीना

Ad
Ad

WWE की सफलता में जॉन सीना का योगदान काफी रहा है। जॉन सीना की पॉपुलरटी ने फैंस को WWE की ओर लाने का काम किया है। विंस मैकमैहन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि जॉन सीना कंपनी के ऐसे सुपरस्टार हैं जो दर्शकों को एरीना में लाने की क्षमता रखते हैं।

Ad

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के पूरे हकदार है। जॉन सीना ने अपने करियर में उन चीजों को भी हासिल किया है कि जिसे रिक फ्लेयर हासिल नहीं पाए। ऐसे में सीना को रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ कर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहिए।

Ad
Ad

Get WWE News in Hindi Here

क्यों नहीं बनना चाहिए: WWE को एक और पार्ट टाइमर चैंपियन नहीं चाहिए

Ad

वर्तमान में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हाल ही में ब्रॉक लैसनर ने दूसरी बार इस टाइटल पर कब्जा किया। जैसा की सभी फैंस जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद काफी मौके पर उसको डिफेंड करते नज़र आए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका पार्ट टाइमर होना है।

पार्ट टाइमर होने की वजह से ब्रॉक लैसनर केवल बड़े पीपीवी का हिस्सा बनते हैं। ऐसे मौके काफी कम ही आते है कि वह गो-होम-शो में टाइटल के साथ आएं। वर्तमान में जॉन सीना भी WWE में पार्ट टाइमर के रूप में हैं। ऐसे में अगर सीना टाइटल जीत भी जाते हैं तो भी शायद वह WWE टीवी में लगातार नज़र ना आएं।

Ad

क्यों बनना चाहिए: WWE चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए

साल 2018 में देखें WWE चैंपियनशिप मिड कार्ड टाइटल के रूप में बन गया है। पूरे साल ऐसे कम ही मौके आए जब इस टाइटल को मेन इवेंट में शामिल किया गया हो। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी ना के बराबर डिफेंड किया गया।

Ad

हमारे ख्याल से जॉन सीना अगर एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं कि निश्चित रूप से टाइटल की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस आ सकती है। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में कहा जाता है कि जॉन सीना जिस चीज को छू भर लेते हैं वह सोना बन जाती हैं ऐसे में उनका एक बार फिर चैंपियन बनना बेहद जरूरी है।

क्यों नहीं बनना चाहिए: सीना का समय अब खत्म हो चुका है

कई फैंस शायद इस बात से सहमत नहीं होंगे लेकिन इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि हर अच्छी चीज का एक दिन अंत जरूर होता है। जॉन सीना उम्र के उस पड़ाव में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए मुकाबले में 20से 25 मिनट लगातार रैसलिंग करना थोड़ा मुश्किल होगा।

रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर के खिलाफ हुए मुकाबले में सीना लगभग 5 से 6 मिनट के लिए नज़र आए थे इसके बाद सुपर शो डाउन में भी सीना कुछ ही मिनटों के लिए मुकाबले में शामिल हुए थे। इसके अलावा वह वर्तमान में रिंग में काफी मौके पर ही नज़र आते हैं। इन सारी चीजों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना का समय अब खत्म हो चुका है।

लेखक: विनय छाबरिया, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda