• Sports News
  • WWE
  • WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जीत प्रतिशत 70 भी नहीं है

WWE के मौजूदा 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनका जीत प्रतिशत: रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?

WWE बिना किसी शक के विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रो रेसलिंग कंपनी है। WWE के सोशल मीडिया पर बिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और हाल ही में यू-ट्यूब पर 50 बिलियन व्यूज का नया रिकॉर्ड भी WWE के नाम दर्ज हुआ।

Ad

WWE सुपरस्टार्स का जो शेड्यूल होता है, उसे हर कोई हैंडल नहीं कर सकता ह। रेसलर्स को पूरे साल अपने पैरों पर रहना होता है और ज्यादातर समय वो एक देश से दूसरे देश ट्रैवल कर रहे होते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: Hell in a Cell 2019 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?

Ad

मौजूदा समय में WWE में कई ब्रांड्स हैं और इसी वजह से सुपरस्टार्स को हर हफ्ते या कभी-कभी हफ्ते में दो से तीन दिन अपनी स्किल्स को दिखाना होता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 24 बड़े सुपरस्टार्स और उनके जीत प्रतिशत के ऊपर नजर डालेंगे।

Ad

(इस आर्टिकल में इस्तेमाल किए गए आंकड़ों के लिए ProFightDB को शुक्रिया। इसके अलावा इस आर्टिकल में NXT के आंकड़े मौजूद नहीं हैं)

Ad

#)24 से 20 - WWE सुपरस्टार्स जैफ हार्डी, मुस्तफा अली, जेवियर वुड्स, साशा बैंक्स और एजे स्टाइल्स

Ad
WWE सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स
Ad

24- जैफ हार्डी - जैफ हार्डी का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 793 मुकाबलों में 51.0719 प्रतिशत है। हार्डी अभी भी WWE रोस्टर पर एक्टिव है और WWE Raw में रेसलिंग कर रहे हैं।

Ad

23- मुस्तफा अली - हाल ही में इस बात का ऐलान हुआ था कि मुस्तफा अली द रेट्रीब्यूशन का लीडर हैं। अली अभी Raw रोस्टर का हिस्सा हैं और 149 मैचों के बाद उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 52.3490% है

22- जेवियर वुड्स- मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन जेवियर वुड्स Raw ब्रांड का हिस्सा हैं। 395 मैचों के बाद वुड्स का जीत प्रतिशतक रिकॉर्ड 53,1646% है।

21- साशा बैंक्स - SmackDown रोस्टर में अहम भूमिका निभाने वालीं साशा बैंक्स इस समय अपनी पूर्व दोस्त बेली के खिलाफ फिउड में हैं। 441 मैचों के बाद साशा बैंक्स का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 55.8473% है।

20- एजे स्टाइल्स - पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े और शानदार रेसलर में से एक हैं। स्टाइल्स का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 419 मैचों के बाद 55.8473% है।

यह भी पढ़ें: 5 खतरनाक रेसलिंग मूव्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हुए

#) 19 से 15 - WWE सुपरस्टार्स बिग ई, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंगस्टन, रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad

19- बिग ई - 6 सालों तक न्यू डे का हिस्सा रहे बिग ई अब SmackDown रोस्टर का हिस्सा एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर काम कर रहे हैं। बिग ई का 788 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 56.3452% है।

18- रैंडी ऑर्टन - पूर्व WWE चैंपियन और लैजेंड किलर नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन निश्चित ही इस बिजनेस के सबसे बड़े रेसलर हैं। Raw रोस्टर के सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का 1367 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 53.1324% है।

17- कोफी किंगस्टन - मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन कोफी किंगस्टन इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा हैं। किंग्सटन का 1330 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 57.7444% है।

16- रिकोशे - हाई-फ्लाइंग WWE सुपरस्टार रिकोशे का 109 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 57.7982% है। रिकोशे इस समय Raw का हिस्सा हैं और वो किसी भी चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं।

15- ब्रॉन स्ट्रोमैन - पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं। मॉन्स्टर अमंग मैन का 369 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 57.9946% है।

#) 14 से 10 - नेओमी, शिंस्के नाकामुरा, आर ट्रुथ, डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
Ad

14- नेओमी - पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं हैं। हालांकि 566 मुकाबलों के बाद नेओमी का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 59.1873% है।

13- शिंस्के नाकामुरा - पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा हैं और 198 मुकाबलों के बाद उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 59.5960% है।

12- आर ट्रुथ - WWE के सबसे धमाकेदार रेसलर में से एक आर ट्रुथ ने 24*7 चैंपियनशिप को काफी रैलेवेंट बनाया। ट्रुथ काफी समय से WWE का हिस्सा हैं और 1119 मैचों के बाद उनका जीत प्रतिशत 60.0536% है।

11- डेनियल ब्रायन - हाल ही में WWE में वापसी करने वाले डेनियल ब्रायन अब SmackDown का हिस्सा हैं। डेनियल ब्रायन का 828 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 61.1111% है।

10 - रे मिस्टीरियो- मिस्टर 619 रे मिस्टीरियो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। वो इस समय अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ SmackDown का हिस्सा हैं। रे मिस्टीरियो का 631 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 62.4406% है।

#) 9 से 5 - शॉर्टी जी, बॉबी लैश्ले, ओटिस, रोमन रेंस और शायना बैजलर

शायना बैजलर
Ad

9- शॉर्टी जी - SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं शॉर्टी जी और अभी तक 253 मुकाबलों के बाद उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 62.8458% है।

8- बॉबी लैश्ले - मौजूदा यूएस चैंपियन और Raw रोस्टर के मेंबर बॉबी लैश्ले का 249 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 65.4618 % है।

7- ओटिस - मिस्टर मनी इन द बैंक विनर ओटिस इस समय शानदार काम कर रहे हैं और SmackDown का हिस्सा हैं। ओटिस का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 65 मैचों के बाद 66.1518 % है।

6- रोमन रेंस - मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस समय SmackDown का हिस्सा हैं और सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार भी हैं। रोमन रेंस का 933 मैचों के बाद जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 69.1318% है।

5- शायना बैजलर - विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ शायना बैजलर अभी मेन रोस्टर में नई हैं और Raw का हिस्सा हैं। इस समय उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 33 मैचों के बाद 69.6970% है।

# 4 से 1 - बेली, एलिस्टर ब्लैक, असुका और फिन बैलर

फिन बैलर
Ad

4- बेली - SmackDown विमेंस चैंपियन बेली दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रही हैं और वो काफी समय से विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। 320 मैचों के बाद बेली का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 71.8750% है।

3- एलिस्टर ब्लैक - हाल ही में SmackDown रोस्टर का हिस्सा बने एलिस्टर ब्लैक का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड काफी दमदार है। 80 मैचों के बाद ब्लैक का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 72.5000% है।

2- असुका - Raw विमेंस चैंपियन असुका की NXT में दमदार विनिंग स्ट्रीक रही ही थीं, लेकिन मेन रोस्टर में भी उनका काम जबरदस्त रहा है। 153 मैचों के बाद उनका जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 72.5940% है।

1- फिन बैलर - भले ही इस सम फिन बैलर NXT रोस्टर का हिस्सा हैं और NXT चैंपियन भी हैं। हालांकि मेन रोस्टर में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत रिकॉर्ड उन्हीं का है। 219 मैचों के बाद फिन बैलर का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड 73.9726 % है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda