सर्वाइवर सीरीज के होने में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस शो के लिए अभी से ही काफी हाइप बिल्ड करने में कामयाब रही है। इस साल सर्वाइवर सीरीज में NXT के शामिल होने से कंपनी के साथ येलो ब्रांड में काम करने वाले टैलेंट्स को भी काफी फायदा हुआ है।
इस साल होने वाले सर्वाइवर सीरीज को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस हील टर्न लेंगे या नहीं। ट्रिपल एच NXT रोस्टर के साथ आकर पहले ही रॉ और स्मैकडाउन में जंग का एलान कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस को उनकी टीम का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था। ट्रिपल एच ने रॉलिंस को वादा भी किया था कि अगर वह उनके ऑफर को ठुकराते हैं तो उन्हें पछताना पड़ सकता है।
कयास लगाया गया है कि इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस अपनी टीम को धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों द आर्किटेक्ट को उनके टीम को धोखा नहीं देना चाहिए।
सैथ रॉलिंस पहले भी ट्रिपल एच पर भरोसा कर चुके हैं और उन्हीं के कहने के कारण उन्होंने द शील्ड को धोखा दिया था। हालांकि, इस कारण उन्हें हील के रूप में WWE में अपना कैरेक्टर बिल्ड करने में मदद मिली थी। साथ ही इससे यह भी पता चला कि द गेम तभी तक किसी का साथ देते हैं जब तक उससे उनका फायदा हो रहा हो।
जब ट्रिपल एच ने रॉलिंस को धोखा दिया तो द आर्किटेक्ट को पता चल गया कि द किंग ऑफ़ किंग्स भरोसे के लायक नहीं है और इसके बाद रेसलमेनिया 33 में इन दोनों का मुकाबला हुआ।
रॉ में ट्रिपल एच ने द अनडिस्प्यूटेड एरा को लाकर सैथ रॉलिंस पर हमला कराया था और नहीं लगता कि इस घटना के बाद बीस्टस्लेयर, ट्रिपल एच की टीम ज्वाइन करना चाहेंगे।
{{comment_text}}
{{comment_text}}