• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के साथ गोल्डबर्ग के मैच जो फैंस को बहुत पसंद आएंगे

3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के साथ गोल्डबर्ग के मैच जो फैंस को बहुत पसंद आएंगे

प्रो रैसलिंग बिजनेस में आजकल प्रतिद्वंदिता का स्तर एक अलग ही मुकाम पर जा पहुंचा है। एक समय हुआ करता था, जब आन्द्रे द जाइंट, योकोजुना, हल्क होगन जैसे कुछ चेहरे सबसे नामी और चहेते प्रोफेशनल रैसलर्स हुआ करते थे। समय बदला और फिर द रॉक, स्टीव ऑस्टिन, गोल्डबर्ग और गोल्डबर्ग सबसे सफल प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक रहे।

Ad

अब वह समय आ गया है जब कुछ सालों में ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की उम्र के रैसलर्स अभी नहीं तो आने वाले कुछ सालों में रिटायरमेंट ले ही लेंगे। अब इनकी जगह रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स जैसे कुछ चुनिन्दा सुपरस्टार्स ने ले ली है। चीजें इसी तरह चलती हैं, हर दौर में कुछ बड़े सुपरस्टार्स बनकर बाहर निकलते हैं।

Ad

यहाँ हम गोल्डबर्ग के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी उम्र पचास को भी पार कर चुकी है लेकिन आज भी वो खुद से कम उम्र के रैसलर्स को रिंग में हराने का दमखम रखते हैं। मौजूदा WWE रोस्टर के कुछ ऐसे रैसलर्स, जिनका गोल्डबर्ग के साथ मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा।

Ad

#3 रिकोशे

Ad
Ad

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि हर दौर के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स होते हैं। रिकोशे के पास टैलेंट ही इतना है कि लोकप्रियता खुद उनके कदम चूम रही है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो WWE के ही नहीं बल्कि पूरे रैसलिंग यूनिवर्स के उभरते हुए सितारे हैं।

Ad

उनका बॉडीवेट किसी हैवीवेट रैसलर जैसा नहीं है लेकिन उनके मूव्स उन्हें एक अच्छा सुपरस्टार बनाने के लिए काफी हैं। हाल ही में सिज़ेरो के साथ हुआ उनका मैच दुनिया के हर एक रैसलिंग फैन के लिए दिलचस्प और बेहतरीन रहा था। गोल्डबर्ग के साथ मैच में भी वो अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

#2 रोमन रेंस

रोमन रेंस इस दौर के सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। द शील्ड में उनके साथी रहे डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्सली ने कहा है,"WWE उन्हें अपने मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने देती है। यही कारण है कि वो कभी क्राउड़ के साथ तालमेल बैठाने में सफल नहीं हुए हैं। वो जो भी रिंग में करते हैं, उसका उन्हें जवाब देना होता है।"

Ad

शायद एम्ब्रोज़ सही भी कह रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष उन्हें एक ही महीने में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ दो मैच गंवाने पड़े थे। पहला रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट और दूसरा इसके ठीक 20 दिन बाद यानी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में। हार तक तो ठीक था परन्तु बीस दिन के अंतराल में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की दो चैंपियनशिप मैचों में हार, रणनीति कुछ ठीक प्रतीत नहीं होती।

यदि गोल्डबर्ग और द बिग डॉग के बीच मैच होता है तो संभवतः यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।

#1 एजे स्टाइल्स

हम जानते हैं कि आप यही सोच रहे होंगे कि रोमन रेंस को पहले स्थान पर क्यों नहीं रखा गया। वजह हम पहले ही बता चुके हैं कि डीन एम्ब्रोज़ ने रोमन के लिए क्या कहा है। एजे स्टाइल्स को इस दौर के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक माना जाता है। कर्ट एंगल जैसे दिग्गज रैसलर भी कह चुके हैं कि स्टाइल्स हमेशा अपने प्रतिद्वंदी को बेहतर से बेहतर करने के लिए पुश करते हैं।

स्टाइल्स के पास भी बड़े मैच लड़ने का अनुभव है, वो कर्ट एंगल और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स को भी हरा चुके हैं। हाल ही में हुआ मनी इन द बैंक पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच, रॉ में आने के बाद उनका सबसे बेहतर मैच कहा जा सकता है।

गोल्डबर्ग भी आसानी से हार मानने वाले रैसलर तो बिल्कुल नहीं हैं, इसलिए उन्हें भी उनके सामने ऐसे रैसलर की जरूरत है जो उन्हें बेहतर करने के लिए पुश करे।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda