For Faster Reading Experience
Download Sportskeeda App!
द रेटेड आर सुपरस्टार को हाल ही में डब्लू डब्लू ई(WWE) मेडिकल स्टाफ द्वारा रिंग में थोड़ी-बहुत फिजिकल एक्टिविटी करने की इजाजत मिली है और समरस्लैम के ठीक बाद E&C पोडकास्ट पर खुद ऐज ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह दोबारा रेसलिंग कर पाएंगे।
समरस्लैम 2019 में ऐज ने इलायस के सैगमेंट में दखल देते हुए WWE में वापसी की और इलायस को स्पीयर दे दिया। आपको बता दे, यह 7 साल में पहली बार है जब ऐज ने किसी सुपरस्टार को स्पीयर दिया है। ऐज की वापसी पर WWE यूनिवर्स ने जबरदस्त रिएक्शन दिया था।
एक समय फैंस मानते थे कि ऐज उन्हें दोबारा कभी भी रेसलिंग करते हुए नहीं दिखेंगे। खुद ऐज ने कहा था कि एक और स्पीयर उन्हें अपाहिज कर सकता है। समरस्लैम 2019 में ऐज की वापसी के बाद से ही फैंस उनके इन-रिंग रिटर्न को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं। फैंस चाहते हैं कि ऐज दोबारा रिंग में उतरे।
यह भी पढ़े: पॉल हेमन के द्वारा बनाई गई नई टैग टीम को मिलेगा बड़ा पुश
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका सामना ऐज अपनी वापसी पर कर सकते हैं।
आपको यह बात पता होनी चाहिए कि ऐज कभी भी अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हारे नहीं थे, इसलिए वह अपनी वापसी पर सैथ राॅलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी अतीत में ये दोनों एक फिजिकल सैगमेंट का हिस्सा रह चुके हैं।
शील्ड को तोड़ने के बाद सैथ WWE में सबसे लोकप्रिय हील थे। 5 साल पहले एक सैगमेंट के दौरान सैथ ने ऐज के गर्दन पर पैर रखकर जॉन सीना को धमकी दी कि अगर वह अथॉरिटी का दोबारा गठन नहीं करते तो वह ऐज की गर्दन तोड़ देंगे।
आखिर में सीना को आर्किटेक्ट की बात माननी पड़ी। अगर इस ड्रीम मैच के बारे में बात किया जाए तो फैंस जीत-हार की परवाह नहीं करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं