• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE इतिहास के 3 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स  जिन्हें अब टॉप सुपरस्टार्स इस्तेमाल नहीं करते हैं

WWE इतिहास के 3 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स  जिन्हें अब टॉप सुपरस्टार्स इस्तेमाल नहीं करते हैं

प्रोफेशनल रैसलिंग को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस फिनिशिंग मूव की अहमियत काफी अच्छी तरह से समझते हैं। WWE में एक सुपरस्टार के फिनिशिंग मूव्स के क्या मायने हैं यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। ये फिनिशिंग मूव्स अगर ठीक तरीके के हो तो एक रैसलर को सुपरस्टार बनते देर नहीं लगती लेकिन अगर ये फिनिशिंग मूव्स गलत हो जाएं तो रैसलर को चोट का सामना भी करना पड़ सकता है।

Ad

WWE के इतिहास में कई सुपरस्टार्स अपने करियर में एक ही फिनिशर मूव्स का इस्तेमाल करते आए हैं। एक सुपरस्टार के पास लिमिटेड मूव्स होते हैं और इसलिए कभी-कभी हमें एक ही फिनिशिंग मूव दो या उससे अधिक सुपरस्टार्स प्रयोग करते नजर आते हैं।

Ad

WWE में फिनिशिंग मूव्स ऐसे थे जो काफी खतरनाक थे। इन फिनिशिंग मूव्स से सुपरस्टार्स को चोटिल होने का खतरा काफी ज्यादा था। ऐसे में ऐसे में WWE में इन मूव्स को बैन कर दिया या फिर सुपरस्टार्स ने इन मूव्स का यूज करना ही बंद कर दिया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 फिनिशिंग मूव्स पर जिन्हें अब टॉप WWE सुपरस्टार्स यूज नहीं करते हैं।

Ad

ब्रॉक लैसनर- ब्रॉक लॉक

Ad
Ad

ब्रॉक लैसनर ने जब पहली बार WWE के मेन रोस्टर में एंट्री की थी तभी कई दिग्गजों को इस बात का अंदाजा लग गया था कि लैसनर की स्पीड और ताकत उन्हें WWE का बड़ा सुपरस्टार बनाएगी। आज ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।

Ad

लैसनर ने जब पहली बार WWE में एंट्री की थी तब वह ब्रॉक लॉक मूव का यूज करते थे। इस मूव में लैसनर अपने विरोधी रैसलर के पैर को पकड़ कर अपनी गर्दन के सहारे उसे खीचते थे। इससे विरोधी रैसलर का शरीर मुड़ना शुरू हो जाता था। यह मूव दिखने में जितना खतरनाक है उतना ही इस मूव को करना मुश्किल है।हालांकि ब्रॉक लैसनर अब मूव का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad

साशा बैंक्स- बैंकरप्ट

पिछले कुछ हफ्तों से साशा बैंक्स को लेकर काफी खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि साशा बैंक्स कंपनी में अपनी पोजिशन को लेकर खुश नहीं हैं और जिसके चलते वह कंपनी छोड़ने वाली है। फिलहाल अभी तक साशा बैंक्स के भविष्य को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बात करे अगर साशा बैंक्स के फिनिशिंग मूव्स की तो साशा बैंक्स अपने पुराने मूव बैंकरप्ट को अब बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करती हैं। ये मूव भले ही देखने में काफी अच्छा लगे आपको लेकिन इसकी गिनती WWE के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक के रूप में होती है। इस मूव में साशा बैंक्स अपनी प्रतिद्वंदी को रिंग में खड़े होकर गर्दन से पकड़ कर गिरा देती थी।

Ad

जॉन सीना-प्रोटोबॉम्ब

Ad

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और फैन फेवरेट जॉन सीना वर्तमान में भले ही पार्ट टाइमर के रूप में हैं लेकिन फैंस की उनके प्रति दीवानगी बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। जॉन सीना ने हाल ही में कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया में अपनी काफी पुरानी गीमिक 'डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' के रूप में वापसी की।

पिछले कई सालों से कंपनी का अहम हिस्सा बने हुए जॉन सीना गिने चुने ही फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीना कभी प्रोटोबॉम्ब मूव का यूज करते थे लेकिन पिछले कई सालों से उन्होंने इसका यूज बंद कर दिया है। इस मूव में सीना अपने विरोधी रैसलर को कमर से पकड़कर उठाते थे और रिंग में पटक देते थे।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda