WrestleMania 37 नाईट 1 के दौरान WWE ने कुछ बड़ी गलतियां की

3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैं

रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 नाईट 1 शो का समापन हो चुका है और इस शो के पहले दिन कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। आपको बता दें, WrestleMania 37 के पहले दिन कुल 7 मैच देखने को मिले और इनमें से तीन चैंपियनशिप मैच थे। इस शो के दौरान WWE सुपरस्टार सिजेरो (Cesaro) का सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अपने कंधे पर उठाकर बिना हाथों के इस्तेमाल के स्विंग देना काफी बेहतरीन पल था।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी बियांका ब्लेयर के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

Ad

इसके अलावा बैड बनी द्वारा उनके जॉन मॉरिसन & द मिज के मैच के दौरान रिंग के बाहर मॉरिसन को कैनेडियन डिस्ट्रॉयर मूव देते हुए देखना काफी शानदार पल था और बनी द्वारा इस मूव को परफॉर्म करने के बाद सभी हैरान रह गए। हालांकिं, इस शो के दौरान केवल अच्छी चीजें ही देखने को नहीं मिली बल्कि कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी बहुत बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैं।

Ad

3- WrestleMania 37 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को कमजोर दिखाना

Ad
Expand Tweet
Ad

WrestleMania 37 के पहले दिन एजे स्टाइल्स & ओमोस , कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें, ओमोस का यह डेब्यू मैच था और इस मैच को उन्हीं के आस-पास बिल्ड किया गया। हालांकि, इस मैच के दौरान WWE ने उनके पार्टनर एजे स्टाइल्स की अच्छी बुकिंग नहीं की।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

Ad

एजे स्टाइल्स, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स से बेहतर सुपरस्टार हैं लेकिन इस मैच के दौरान कोफी & वुड्स ने स्टाइल्स पर काफी दबदबा बनाया। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स काफी कमजोर नजर आए और उनकी बेहतर बुकिंग होनी चाहिए थी।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- WrestleMania 37 में बैड बनी का WWE सुपरस्टार द मिज को पिन करके मैच जीतना

Expand Tweet

WrestleMania 37 में बैड बनी ने WWE सुपरस्टार डैमियन प्रीस्ट के साथ द मिज & जॉन मॉरिसन का टैग टीम मैच में सामना किया था। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान यह कहकर इस मैच को हाइप करने की कोशिश की गई थी कि इस मैच में बैड बनी अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका देंगे। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला, हालांकि, बनी के इस परफॉर्मेंस के पीछे मिज & मॉरिसन का भी हाथ था जिन्होंने बनी के मूव को खतरनाक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Ad

हालांकि, इस मैच में बनी ने द मिज को पिन करके मैच जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया। अगर WWE WrestleMania 37 में हुए इस मैच में बैड बनी & डैमियन प्रीस्ट को विजेता बनाना ही चाहती थी तो उन्हें प्रीस्ट द्वारा मिज को पिन कराना चाहिए था। वहीं, बैड बनी जैसे नॉन-रेसलर से हारना मिज के कैरेक्टर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और इस वजह से मिज की एक ऐसे सुपरस्टार की छवि बन सकती है जिसको कोई भी हरा सकता है।

1- WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियन न बनाना

Expand Tweet

WrestleMania 37 नाईट 1 के ओपनिंग मुकाबले में WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला वर्तमान चैंपियन बॉबी लैश्ले से हुआ। इस मैच से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि इस मैच में द स्कॉटिश साइकोपैथ, लैश्ले को हराकर हजारों फैंस के सामने एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और मैच में कड़ी टक्कर देने के बाद मैकइंटायर, लैश्ले के हाथों यह मैच हार गए।

मैकइंटायर की इस हार से कई फैंस खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि लाइव ऑडियंस के सामने मैकइंटायर को उनका WrestleMania मोमेंट मिलना चाहिए था। वैसे भी, मैकइंटायर इस मैच में जीतना डिजर्व करते थे क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान Raw की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा ली थी और हर पीपीवी में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हालांकि, WWE ने लैश्ले को ही चैंपियन बनाए रखने का फैसला किया और यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर दोबारा WWE चैंपियन बनने के लिए आगे क्या करने वाले हैं।

Ad
Edited by
Subham Pal
 
See more
More from Sportskeeda