• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE द्वारा गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को Raw, SmackDown में अलग-अलग बुलाने की 3 बड़ी वजह

WWE द्वारा गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को Raw, SmackDown में अलग-अलग बुलाने की 3 बड़ी वजह

प्रो रैसलिंग इतिहास के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच 7 जून को सुपर शोडाउन में मैच देखने को मिलेगा। यह मैच लगभग 15 सालों के इंतज़ार के बाद हो रहा है। इस ऐतिहासिक मैच के लिए WWE ने किसी भी स्टोरीलाइन को तैयार नहीं किया है, फिर भी हर रैसलिंग फैन इस मैच को देखना जरूर पसंद करेगा।

Ad

यह मैच WWE में पहली बार हो रहा है इसलिए कंपनी मैच को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग इस उम्र में 5 स्टार मैच तो नहीं दे सकते लेकिन वह अपने मैच से फैंस को खुश जरूर कर देंगे।

Ad

कुछ महीनों पहले किसी ने भी सोचा नहीं होगा कि हमें सऊदी अरब में WWE और WCW के महान रैसलर्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। विंस मैकमैहन ने इस मैच को बुक करके ही फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने इस अगले दोनों को ही टीवी टेपिंग्स पर बुलाया है। द अंडरटेकर रॉ में आएंगे और गोल्डबर्ग स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे। WWE ने इस निर्णय किसी बड़े कारण के चलते लिया होगा।

Ad

इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों की, जिसके चलते WWE ने द डैडमैन और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को एक शो पर नहीं बल्कि दो अलग शो पर बुक किया।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब विंस मैकमैहन ने WWE फैंस को मूर्ख बनाया

Ad

#3 रॉ और स्मैकडाउन की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए

Ad
Ad

पिछले कुछ समय से रॉ और स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में निरंतर रूप से गिरावट देखने को मिल रही है। WWE ने अपनी बुकिंग में भी सुधार किया लेकिन व्यूअरशिप में कोई सुधार नहीं हो पाया।

Ad

विंस मैकमैहन ने WWE की व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए बहुत सही तरकीब अपनायी, उन्होंने रॉ में अंडरटेकर को बुलाया और स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग को। इस तरीके से इस हफ़्ते दोनों ही शो की व्यूअरशिप बढ़ जाएगी।

WWE की यह चाल जरूर ही सफल होगी और कंपनी शायद पूरे साल ही सबसे ज्यादा रेटिंग्स इस हफ़्ते ही ला सकती है। गोल्डबर्ग और अंडरटेकर WWE का बड़ा फायदा करवा सकते हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अंडरटेकर अपने मैच से पहले गोल्डबर्ग के साथ माइंड गेम खेलें

Ad

गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर सुपर शोडाउन से पहले द डैडमैन को चेतावनी दी। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की इस हरकत का अंडरटेकर सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि रिंग में जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अगर WWE एक ही एपिसोड में दोनों के आने की घोषणा कर देती तो सारे फैंस समझ जाते कि हमें दोनों के बीच सैगमेंट देखने को मिलेगा। WWE ने फैंस को भी उलझन में डाल दिया है। अब कोई नहीं बता सकता है कि वह दोनों अपने मैच से पहले रिंग में आमना-सामना करेंगे या नहीं।

अंडरटेकर अब बड़े आराम से स्मैकडाउन के एपिसोड में चौंकाने वाली एंट्री ले सकते हैं। वह गोल्डबर्ग को इंटरफेयर करके उनके साथ माइंड गेम खेल सकते हैं। WWE अंडरटेकर को दोनों शो पर लाकर उनकी फ़्यूड को गरमा सकती है।

ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाली चीजें जो WWE सुपर शोडाउन में हो सकती हैं

#1 WWE दोनों ही ब्रांड्स पर गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच बुक कर सके

Ad

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग ने बहुत लंबे समय से मैच नहीं लड़े हैं। द डैडमैन ने क्राउन ज्वेल 2018 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। गोल्डबर्ग ने दो साल पहले 2017 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। WWE दोनों के वॉर्म-अप के लिए दो अलग-अलग शो पर मैच बुक कर सकती है।

रॉ में अंडरटेकर किसी भी मिड कार्ड रैसलर के साथ छोटा सा मैच लड़ सकते हैं और गोल्डबर्ग 'बी टीम' जैसी मिड-कार्ड टीम को कुछ मिनटों में हरा सकते हैं। इस बहाने दोनों शो का रेटिंग्स में फायदा हो जाएगा। अगर वह एक ही शो पर आते तो शायद यह एंगल संभव नहीं होता।

शायद इस कारण के चलते WWE ने दोनों को सुपर शोडाउन से पहले अलग रखा है। WWE के इस बुकिंग निर्णय से फैंस भी खुश हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो गोल्डबर्ग SmackDown के एपिसोड में कर सकते हैं

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda