• Sports News
  • WWE
  • WWE Super ShowDown
  • 3 कारणों से WrestlaMania में रोमन रेंस-गोल्डबर्ग का मैच हो सकता है, जॉन सीना का लड़ना मुश्किल
द बिग डॉग और गोल्डबर्ग का मैच हो सकता है

3 कारणों से WrestlaMania में रोमन रेंस-गोल्डबर्ग का मैच हो सकता है, जॉन सीना का लड़ना मुश्किल

सुपर शोडाउन इवेंट में गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि गोल्डबर्ग अचानक से चैंपियन बन जाएंगे। द फीन्ड ने अबतक एक भी मैच नहीं हारा था और इस वजह से लग रहा था कि वह अपनी जीत की स्ट्रीक को जारी रखेंगे।

Ad

इसके बावजूद भी द फीन्ड को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। हर एक फैन इस चीज़ से नाराज होगा लेकिन गोल्डबर्ग की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ने दो ड्रीम मुकाबलों के रास्ते खोल दिये हैं। गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच फैंस लंबे समय से मैच देखना चाहते हैं और अब रेसलमेनिया में यह मैच संभव है।

Ad

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर की Super ShowDown में चौंकाने वाली वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

इसके अलावा जॉन सीना और गोल्डबर्ग का मुकाबला भी फैंस 2020 में पसंद करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के चलते रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस से होना चाहिए और 2 कारण जिनकी वजह से गोल्डबर्ग का जॉन सीना से सामना होना चाहिए।

Ad

#3 रोमन से सामना होना चाहिए: स्पीयर vs स्पीयर

Ad
Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ही स्पीयर का उपयोग करते हैं और WWE के इतिहास में शायद ही इन दोनों से अच्छा कोई भी सुपरस्टार स्पीयर लगा सकता है। गोल्डबर्ग की 2016 में वापसी के बाद से ही फैंस ने रोमन रेंस के फिनिशर और गोल्डबर्ग के स्पीयर की तुलना की है।

Ad

यह एक बड़ा कारण है कि एक बार दोनों के बीच स्पीयर का मुकाबला जरूर होना चाहिए। एक मैच से साफ हो जाएगा कि आखिर WWE के इतिहास में सबसे अच्छा स्पीयर किसका है।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 सीना से सामना होना चाहिए: कभी एक रिंग में नहीं दिखे

Expand Tweet
Ad

गोल्डबर्ग और जॉन सीना कभी भी एक रिंग में नजर नहीं आए। जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था वहीं गोल्डबर्ग ने 2004 में WWE को छोड़ा था। इस बीच 2 सालों के अंतराल में कभी भी दोनों का सामना नहीं हुआ।

रेसलमेनिया एक अच्छी जगह है जहां गोल्डबर्ग और जॉन सीना पहली और अंतिम बार रिंग में आमने-सामने आ सकते हैं। फैंस को यह चीज़ काफी पसंद आएगी और इस वजह से यह मैच रेसलमेनिया में होना चाहिए।

#2 रोमन से सामना होना चाहिए: उन्हें टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला

Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया था और इसके बाद उन्हें कभी भी अपनी चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला। देखा जाए तो उन्होंने अबतक टाइटल गंवाई नहीं है।

हाल ही में गोल्डबर्ग को रीमैच मिला था और उसी तरह रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को अपनी चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल सकता है। रोमन एक रीमैच जरूर डिजर्व करते हैं और इस वजह से उनका सामना गोल्डबर्ग से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020- 12 साल बाद चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए बड़े सुपरस्टार्स

#1 सीना से सामना होना चाहिए: रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए

Expand Tweet
Ad

जॉन सीना की स्मैकडाउन में वापसी की खबरें सामने आने के बाद से ही लग रहा है कि वह 17 बार चैंपियन बनने के लिए वापसी कर रहे हैं। यह बड़ी चीज़ सिर्फ रेसलमेनिया में ही संभव है।

गोल्डबर्ग जरूर रेसलमेनिया में टाइटल को गंवाएंगे और जॉन सीना अगर उन्हें हराते हैं तो वह 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा और फैंस को यह चीज़ जरूर पसंद आएगी।

#1 रोमन से सामना होना चाहिए: टाइटल को फिर फुल-टाइमर के पास लाने के लिए

Expand Tweet

गोल्डबर्ग का चैंपियन बनना कुछ फैंस को पसंद आया और कुछ फैंस को नहीं। इसके बावजूद भी दर्शक चाहेंगे कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिर ब्लू ब्रांड के फुल-टाइम सुपरस्टार के पास आए।

Ad

ऐसे में स्मैकडाउन के रोस्टर में इस समय रोमन रेंस से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। रोमन रेंस आसानी से अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्मैकडाउन में वापस ला सकते हैं। इस वजह से गोल्डबर्ग और रोमन का सामना होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown- अंडरटेकर ने जबरदस्त वापसी करते हुए रचा इतिहास

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda