• Sports News
  • WWE
  • WWE WrestleMania XL (WrestleMania 40)
  • WrestleMania 35 में इन 3 सुपरस्टार्स के खिलाफ होना चाहिए ट्रिपल एच का मैच

WrestleMania 35 में इन 3 सुपरस्टार्स के खिलाफ होना चाहिए ट्रिपल एच का मैच

ट्रिपल एच अभी भी बहुत फिट और एक्टिव सुपरस्टार हैं। वे आज भी कई गजब के मैच लड़ सकते हैं। ट्रिपल एच 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच क्राउन ज्वेल में शॉन माइकल्स के साथ टैग टीम में लड़ा था।

Ad

उन्होंने इस मैच में अंडरटेकर और केन को कराया था। हालाँकि, ट्रिपल एच को उस मैच के दौरान बड़ी चोट लगी, मैच के दौरान उनकी पेक्टोरल मांसपेशियां फट गयी।

Ad

चोटिल होने के बाद उन्होंने सर्जरी करवाई जो कि पूरी तरह सफल रही। वे जल्द ही अपनी वापसी कर सकते हैं। वे रैसलमेनिया से पहले अपनी वापसी जरूर कर लेंगे। इसलिए इस पोस्ट में हम उन कुछ रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया पर मैच लड़ सकते हैं।

Ad

3. सामोआ जो

Ad
Ad

अगर हमें ट्रिपल एच और सामोआ जो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिल जाए तो ये मैच काफी अच्छा होगा। हमने सामोआ जो और ट्रिपल एच को एक दूसरे के खिलाफ रिंग में नहीं देखा है। इन दोनों में बीच एक मैच जुरूर होना चाहिए।

Ad

जैसा कि हमने देखा है कि सामोआ जो और ट्रिपल एच सर्वाइवर सीरीज़ 2017 के दौरान रॉ टीम का हिस्सा थे। सामोआ जो को मुख्य रोस्टर पर WWE का खिताब जीतना बाकी है, लेकिन वह दो बार NXT चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

Ad

38 साल की उम्र में, सामोआ जो कभी भी कंपनी के बेबीफेस नहीं हो सकते हैं लेकिन वह अभी भी प्रतिभाशाली है और वह रिंग में काफी अच्छी रैसलिंग कर सकते हैं।

Ad

Get WWE News in Hindi Here

2. मैकइंटायर

Ad

मैकइंटायर इस समय बहुत ही प्रभावशाली दिख रहे हैं, अगर उनका मैच ट्रिपल एच से होता हैं तो ये दोनों स्टार्स एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। मैकइंटायर ने NXT में डेब्यू करके, WWE में वापसी की। वे NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे। NXT के दौरान ये तो साफ हो गया था कि मैकइंटायर में पहले से कुछ अलाग बात हैं, ये बात उनमें ट्रिपल एच ने देखी और फिर हमने रॉ में मैकइंटायर का वास्तविक डेब्यू देखा। मैकइंटायर और ज़िगलर के साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

रैसलमेनिया 35 के लिए मैकइंटायर और ट्रिपल एच का मैच एक बहुत अच्छा विकल्प होगा। विंस मैकइंटायर को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए वे उन्हें अच्छी तरीके से पुश दे रहे हैं। WWE छोड़ने के बाद उनमें बहुत सुधार आया, उन्होंने इस बात का प्रदर्शन भी हमें दिखाया हैं। अगर उनका मैच ट्रिपल एच के साथ हो जाता हैं तो ये उनके करियर में लिए काफी अच्छी होगा।

1. बतिस्ता

Ad

आखिर में इस लिस्ट में अंतिम नाम हैं बतिस्ता का। WWE का हर एक फैन ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मैच तो जरूर देखना चाहता हैं। रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर के साथ वे दोनों एवोल्यूशन में साथी थे। जब बतिस्ता ने WWE में अपनी वापसी की, तो उन्होंने तुरंत 2013 रॉयल रंबल इवेंट में रॉयल रंबल मैच जीता।

बतिस्ता रैसलमेनिया 30 में रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के खिलाफ एक मैच में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीतने में असफल रहे। इसके बाद, हमने द शील्ड के खिलाफ एवोल्यूशन को फिर से देखा- लेकिन द शील्ड ने एवोल्यूशन को एक्सट्रीम रूल्स 2014 और पेबैक 2014 में दो बार हराया।

इसके बाद ट्रिपल एच ने उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं दिया, इसलिए उन्होंने WWE छोड़ दी। हालाँकि, अक्टूबर 16, 2018 में हमने देखा कि बतिस्ता ने स्मैकडाउन के 1000 वें एपिसोड में एवोल्यूशन के साथ अपनी वापसी की। वहां उन्होंने उनके और ट्रिपल एच के मैच को भी टीज़ किया था।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda