• Sports News
  • WWE
  • 3 सुपरस्टार जिन्हें WWE को छोड़ देना चाहिए

3 सुपरस्टार जिन्हें WWE को छोड़ देना चाहिए

WWE में फ़िलहाल साल के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज की तैयारियां चल रहीं है। दोनों ब्रांड खुद को एक दूसरे से बड़ा दिखाने का भरसक प्रयास कर रहें है। सभी सुपरस्टार्स जी जान लगा कर इसमे जुटे हुए हैं। कई सुपरस्टार्स के करियर इस इवेंट से और भी निखरने वाले है।

Ad

लेकिन इसी बीच कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका कहीं भी कोई अता पता नहीं है वे गायब चल रहे है। वो कुछ ऐसे सुपरस्टार है जिनके WWE में होने या न होने से किसी को कोई भी फ़र्क़ नही पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शायद वे अपनी अहमियत खो चुके हैं या फिर उनके अंदर वो चीज नही बची जो उन्हें खास बनाती थी।

Ad

कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो चोटिल हैं या फिर चोट से उबर चुके है फिर भी रिंग में वापस नही आ सके हैं। उनके लिए कोई भी अच्छी कहानी सिर्फ इसलिए नही रची जा सकती है क्योंकि उनकी गैरहाजिरी में दूसरे सुपरस्टार्स पहले से ही काफी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल है।

Ad

आइये देखते हैं कि किन सुपरस्टार्स को WWE छोड़ देना चाहिए।

Ad

#3 सैमी जेन

Ad
Ad

स्टोरीलाइन के हिसाब से देखें तो सैमी ज़ेन अभी चोटिल चल रहे हैं। लेकिन शायद उनके वापस आने के भी बाद उनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं बचा है।

Ad

गौरतलब है कि जेन को NXT में एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अच्छा खासा पुश मिला था और वह चैंपियन भी बने। उनके लिए मेन रोस्टर एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ है। अब शायद उन्हें केविन ओवंस के साथ टैग टीम डिवीज़न में वापस भेजना उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होगा।

Ad

बेहतर होगा कि वह इंडी सर्किट का रुख करें और खुद को निखारने का काम करें। उन्हें ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स से प्रेरणा लेनी चाहिए जो बाहर निकले जाने के बाद जबरदस्त वापसी करने में सफल रहें है।

#2 टाय डिलिंजर

टाय डिलिंजर ने 2 साल पहले ही अपना मेन रोस्टर पर डेब्यू कर लिया था। लेकिन देखा जाए तो 2016 से अब तक वह सही राह नही पा सके है या यूं कहें कि WWE ने उनको ऐसी कोई स्टोरीलाइन नही दी है।

डिलिंजर अपार प्रतिभा के धनी हैं। उनमे वो सारे गुण है जो एक चैंपियन रैसलर में होने चाहिए। वह अच्छा बोल लेते हैं, उनके लुक्स बढ़िया हैं और वह कमाल के एथलीट भी हैं। लेकिन शायद WWE में उन्हें अपने आप को साबित करने का कोई अच्छा मौका ही नहीं मिला जिसके कारण वह अपना महत्व खोते जा रहें हैं।

Ad

डिलिंजर को यह मान लेना चाहिए कि WWE में उनके लिए कोई विशेष जगह नही हो सकती है। अतीत में कोडी रोड्स जैसे कई सुपरस्टार्स ने इंडी सर्किट का रुख किया है और खुद को सबसे अच्छा भी साबित कर चुके हैं। डिलिंजर में भी कुछ ऐसा ही करने की छमता है और शायद NJPW का बुलेट क्लब उनका जरिया बन सकता है।

#1 ब्रे वायट

Ad

ईमानदारी से कहा जाए तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा निराश कर देने वाला नाम ब्रे वायट का ही है। हम में से ज्यादातर को तो यह भी नही पता होगा कि उन्होंने अपना आखिरी मैच कब लड़ा और वह कब नजर आए थे।

ब्रे वायट को अपनी वायट फैमिली गिमिक से काफी नाम मिला लेकिन WWE द्वारा उस गिमिक को खत्म करने के बाद से ही वह अधूरे लगते हैं।

ब्रे वायट बिना सिस्टर एबीगल बिल्कुल अधूरे हैं और बिना एबीगल उनकी कल्पना भी नही की जा सकती है। मैट हार्डी के साथ एक बेहद ही नीरस फ़्यूड में रहने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता में कमी आ गयी थी। वे बिल्कुल उबाऊ हो चले थे। शायद उनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं बचा है इसलिए बेहतर यही होगा कि वह इंडी सर्किट में जाये और कुछ सालों बाद एबीगल को वापस लेकर WWE में आएं।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda