• Sports News
  • WWE
  • 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने WWE करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए
सीएम पंक

3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने WWE करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए

सीएम पंक ने अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त की और उनका कैरेक्टर इतना दिलचस्प रहा कि आज भी वो फैंस के सबसे चहेते पूर्व WWE सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के कारण ही फैंस से उन्हें इतना प्यार मिलता आया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

Ad

अपने करीब डेढ़ दशक तक चले इन रिंग करियर में उन्होंने कई प्रो रेसलिंग कंपनियों में काम किया और ढेरों टाइटल्स भी जीते। WWE के मॉडर्न एरा में वो कई साल तक सबसे लंबे समय(434 दिन) तक चैंपियन बने रहे लेकिन 2017-2018 के समय में ब्रॉक लैसनर ने 504 दिनों तक चैंपियन बने रहकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Ad

पंक की स्किल्स पर संदेह करना व्यर्थ है और वो सफलता प्राप्त करने के हकदार भी रहे। लेकिन आज भी कुछ ऐसी चीज हैं जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और उनके ना होने की वजह

Ad

सीएम पंक कभी WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बने

Ad
Expand Tweet
Ad

मौजूदा समय में किसी मेंस सुपरस्टार को WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए वर्ल्ड और यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कोई एक, कोई भी टैग टीम टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का जीतना अनिवार्य है।

Ad

पंक अपने करियर में WWE चैंपियन, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन चुके हैं, लेकिन कभी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम नहीं कर पाए।

Expand Tweet
Ad

एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियंस की लिस्ट में शामिल करवा सकता था। दुर्भाग्यवश साल 2014 में पंक WWE छोड़ चुके हैं और उनका ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

अगर भविष्य में कभी उनकी वापसी हुई तो जरूर उन्हें ये उपलब्धि प्राप्त हो सकती है लेकिन ऐसा होने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना ज्यादा सफलता प्राप्त की है

Wrestlemania को कभी हेडलाइन नहीं कर पाए

Expand Tweet
Ad

हर एक WWE सुपरस्टार का सपना होता है कि उसे एक ना एक दिन रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने का मौका मिले। WWE छोड़ने से पहले सीएम पंक अपने करियर के चरम पर थे, इसके बावजूद वो साल के सबसे बड़े शो को कभी हेडलाइन नहीं कर पाए।

कई सालों तक उन्हें रेसलमेनिया मेन इवेंट से दूर ही रखा गया और कहा जाता है कि पंक के WWE छोड़ने का एक कारण WWE द्वारा उन्हें कभी रेसलमेनिया को हेडलाइन करने का मौका ना देना भी रहा।

Royal Rumble मैच कभी नहीं जीता

सीएम पंक
Ad

सीएम पंक का नाम अक्सर WWE रॉयल रंबल 2014 से जोड़ा जाता है क्योंकि इसी इवेंट में वो आखिरी बार रिंग में उतरे थे। वो अपने करियर में 8 रॉयल रंबल मैचों का हिस्सा रहे लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए।

सीएम पंक को अब शायद ही रॉयल रंबल नाम का इवेंट पसंद होगा क्योंकि साल 2014 में उनकी शादी के दिन ही WWE ने उन्हें कंपनी से बर्खास्त करने का नोटिस भेजा था।

Ad
Edited by
Aakanksha
 
See more
More from Sportskeeda