• Sports News
  • WWE
  • WWE Clash of Champions
  • 3 बड़ी चीज़ें जो रेट्रीब्यूशन WWE Clash of Champions में कर सकती हैं
रेट्रीब्यूशन

3 बड़ी चीज़ें जो रेट्रीब्यूशन WWE Clash of Champions में कर सकती हैं

कुछ महीनों पहले रेट्रीब्यूशन ने WWE में कदम रखा था और काफी ज्यादा धमाका किया था। इसके बाद वो लगातार सुपरस्टार्स और कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे। रॉ के अंतिम एपिसोड में इस ग्रुप के पीछे मौजूद सुपरस्टार्स सामने आए। उन्होंने अपना मास्क निकाला और इसके साथ ही रॉ के एपिसोड में उन्होंने टैग टीम मैच भी लड़ा।

Ad

रेट्रीब्यूशन के 5 मुख्य सदस्य मिया यिम, मर्सिडीज मार्टिंज़, डोमिनिक डाइजाकोविच, डियो मैडिन और शेन थोर्न है। WWE का क्लैश ऑफ चैंपियंस काफी ज्यादा करीब है और ऐसे में वो जरूर ही क्लैश ऑफ चैंपियंस में नजर आ सकते हैं। वो यहां कुछ बड़ी चीज़ें कर सकते हैं।

Ad
Expand Tweet
Ad

ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions प्रीव्यू: रोमन रेंस को अपने भाई से होगा बहुत बड़ा खतरा, अहम मुकाबले में फेमस सुपरस्टार मचाएगा बवाल?

Ad

क्लैश ऑफ चैंपियंस का मैच कार्ड बढ़िया है लेकिन अगर WWE को इवेंट को यादगार बनाना है तो उन्हें पीपीवी में रेट्रीब्यूशन का उपयोग करना होगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़ी चीजों के बारे में जो रेट्रीब्यूशन क्लैश ऑफ चैंपियंस में कर सकती हैं।

Ad

3- रेट्रीब्यूशन WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में MVP पर हमला करें

Ad
Expand Tweet
Ad

रेट्रीब्यूशन रॉ में तबाही मचा रहा था और इस दौरान रॉ को बचाने की जिम्मेदार द हर्ट बिजनेस ने ली। उन्होंने एडम पियर्स को कहा था कि वो WWE को बचाएंगे। इसके बाद दोनों फैक्शन के बीच दुश्मनी देखने को मिली है। रॉ के अंतिम एपिसोड में दोनों के बीच टैग टीम मैच भी हुआ था लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था।

Ad

बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में रेट्रीब्यूशन की इंटरफेरेंस हो सकती हैं और वो MVP पर हमला कर सकते हैं। इससे हर्ट बिजनेस और रेट्रीब्यूशन की दुश्मनी और ज्यादा खतरनाक हो जाएगी। साथ ही आने वाले पीपीवी के लिए एक बड़ा मैच भी टीज़ भी होते हुए नजर आ सकता है।

ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions: 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और जे उसो के मैच में दखल दे सकते हैं

2- रेट्रीब्यूशन WWE चैंपियनशिप मैच में आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकता है

Expand Tweet
Ad

रेट्रीब्यूशन को WWE में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और वो कंपनी में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। इस वजह से उन्हें किसी बड़े मैच में इंटरफेयर करना होगा। वो WWE चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।

ये एंबुलेंस मैच होने वाला है और यहां नो DQ होगा। ऐसे में वो मैच में आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकते हैं और अपना बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

1- रेट्रीब्यूशन का लीडर सामने आए

Expand Tweet
Ad

रेट्रीब्यूशन के पीछे मौजूद सुपरस्टार्स सामने आ चुके हैं लेकिन लग रहा है कि ये ग्रुप ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाएगा। दरअसल, फैक्शन में कोई भी अनुभवी सुपरस्टार नहीं है और इस वजह से इसके असफल होने के काफी ज्यादा चांस है।

हो सकता है कि रेट्रीब्यूशन का लीडर अभी सामने नहीं आया हो। ऐसे में क्लैश ऑफ चैंपियंस में रेट्रीब्यूशन के पीछे मौजूद असली सुपरस्टार के बारे में पता चल सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Clash of Champions में रोमन रेंस VS जे उसो के मैच के 5 संभावित अंत

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda