• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 3 चीज़ें जो अंडरटेकर Raw के एपिसोड में कर सकते हैं

3 चीज़ें जो अंडरटेकर Raw के एपिसोड में कर सकते हैं

WWE ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि द अंडरटेकर रॉ के एपिसोड में आने वाले हैं। वह 7 जून को होने वाले सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।

Ad

पूरा WWE यूनिवर्स दोनों दिग्गज रैसलर्स के बीच मैच देखने के लिए काफी ज्यादा रुचि रख रहा है। द डैडमैन पहले भी सऊदी अरब के शो में आ चुके है लेकिन इस बार के इवेंट में पिछली बार से बड़ा मैच है।

Ad

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग अकेले दम पर फैंस को सुपर शोडाउन की ओर खींच सकते हैं। उन्होंने अंतिम बार क्राउन ज्वेल में ही मैच लड़ा था जिसके बाद वह अब सीधा सुपर शोडाउन में आने वाले हैं। WWE ने घोषणा करके बताया कि गोल्डबर्ग स्मैकडाउन पर आने वाले हैं, वहीं अंडरटेकर रॉ का हिस्सा बनेंगे।

Ad

इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों की जो अंडरटेकर रॉ के एपिसोड में आकर कर सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो गोल्डबर्ग SmackDown के एपिसोड में कर सकते हैं

Ad

#3 अंडरटेकर किसी जॉबर की धुनाई कर दे

Ad
Ad

अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में नहीं आये थे, लेकिन उन्होंने अगली ही रॉ पर इलायस के सैगमेंट में इंटरफेयर किया था। उन्होंने इलायस पर अटैक करके सैगमेंट का अंत किया था।

Ad

इस हफ़्ते भी हमें यही सैगमेंट देखने को मिल सकता है, लेकिन इस बार WWE किसी दूसरे जॉबर को चुन सकती है।

उन्होंने बहुत लंबे समय से रिंग में रैसलिंग नहीं की है, इसलिए WWE उन्हें रॉ पर एक सैगमेंट में बुक कर सकती है। वह वहां किसी भी मिड-कार्ड रैसलर को अपना फिनिशर लगाकर गोल्डबर्ग को चेतावनी दे सकते हैं।

वह रॉ में ओपन चैलेंज रखकर किसी रैसलर को बुला सकते हैं। WWE के पास अंडरटेकर का उपयोग करने का अच्छा मौका है।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अंडरटेकर अपने भाई केन को साथ में बुलाए

केन और अंडरटेकर ने कई मौकों पर एक दूसरे का साथ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शोडाउन में भी अंडरटेकर का साथ दिया था। बाद में दोनों भाइयों ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ टैग टीम मैच भी लड़ा था।

Ad

केन और गोल्डबर्ग के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी है। इसलिए वह सुपर शोडाउन में अंडरटेकर की मदद कर सकते हैं। केन और गोल्डबर्ग ने कई मौकों पर आपस में मैच लड़े हैं। केन ने एक मैच में गोल्डबर्ग को हराने के लिए ट्रिपल एच की मदद की थी।

ठीक उसी तरह केन सुपर शोडाउन में अंडरटेकर की मदद कर सकते हैं। रॉ के एपिसोड में अंडरटेकर केन को बुलाकर WWE यूनिवर्स को बता सकते हैं कि केन रिंग साइड पर अंडरटेकर के साथ रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Super ShowDown में काम करने से मना कर दिया

#1 अंडरटेकर स्मैकडाउन में भी आने का एलान करे

हम सब जानते हैं कि WWE ने गोल्डबर्ग को स्मैकडाउन के एपिसोड में एक सैगमेंट के लिए बुक किया है। बहुत ज्यादा संभावना है कि अंडरटेकर वहां आकर गोल्डबर्ग को इंटरफेयर कर सकते हैं।

Ad

वह रॉ के एपिसोड में किसी भी रैसलर की धुनाई करने के बाद, स्मैकडाउन पर आने की घोषणा कर सकते हैं। अंडरटेकर रॉ के एपिसोड में ही गोल्डबर्ग को चेतावनी देकर तैयार रहने के लिए बोल सकते हैं। WWE यूनिवर्स भी फिर इस हफ़्ते का स्मैकडाउन का एपिसोड जरूर दिखेंगे।

अगर WWE ऐसा कुछ करती हैं तो स्मैकडाउन की रेटिंग में बहुत बड़ा उछाल आ सकता है और वह स्मैकडाउन 1000 से भी ज्यादा व्यूअरशिप ला सकती है। WWE के इस फैसले से दोनों की फ़्यूड और भी ज्यादा गरमा जाएगी।

ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन को AEW फायर फेस्ट पे-पर-व्यू के पोस्टर से निकाला गया

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda