• Sports News
  • WWE
  • 3 चीजें जो WWE को सीएम पंक की वापसी के दौरान करनी चाहिए और 3 जो नहीं करनी चाहिए
सीएम पंक और विंस मैकमैहन

3 चीजें जो WWE को सीएम पंक की वापसी के दौरान करनी चाहिए और 3 जो नहीं करनी चाहिए

पिछले 5 सालों से लगातार डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस इवेंट्स के दौरान सीएम पंक! सीएम पंक! चैंट करते हुए नजर आते थे। लेकिन हाल ही में WWE बैकस्टेज शो में एंट्री लेकर इस पूर्व चैंपियन ने पूरे रेसलिंग यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया।

Ad

हालांकि, यह अभी भी चर्चा करने योग्य बात है कि पंक ने FOX के साथ डील साइन की है ना कि WWE के साथ। इस सबके बावजूद फैंस के मन में एक उम्मीद जग उठी है कि WWE बैकस्टेज शो में नजर आना पंक के इन रिंग रिटर्न की ओर पहला कदम है।

Ad

यह भी मानने वाली बात है कि उन्हें रेटिंग्स में सुधार लाने के लिए बैकस्टेज शो से जोड़ा गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो WWE को उनकी वापसी के दौरान जरुर करनी चाहिए और कुछ चीजें जो नहीं करनी चाहिए।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

Ad

# WWE बैकस्टेज पर सीएम पंक के आने का कंपनी पूरा फायदा उठाए- जरुर करनी चाहिए

Ad
सीएम पंक
Ad

FOX के साथ सीएम पंक के कॉन्ट्रैक्ट ने WWE के लिए उम्मीदें जगा दी हैं कि यह पूर्व चैंपियन कंपनी को खराब दौर से बाहर निकालेगा। विंस मैकमैहन साफ कर चुके हैं कि उन्हें पंक के इन रिंग रिटर्न से कोई दिक्कत नहीं है।

Ad

विंस को समझना होगा कि अब पुराने मुद्दों पर बहस करने का कोई फायदा नहीं है इसलिए उन्हें पंक के साथ रिश्तों को सुधार कर व्यूअरशिप में बढ़ोतरी के बारे में सोचना चाहिए।

Ad

यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स की वैल्यू भी WWE में धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इसलिए मिस्टर मैकमैहन के पास अब सीएम पंक के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# FOX के साथ सीएम पंक की डील का अनादर- नहीं करना चाहिए

सीएम पंक
Ad

WWE बैकस्टेज शो का हिस्सा रहते हुए सीएम पंक पर WWE का कोई दबाव नहीं होगा कि उन्हें किसी स्क्रिप्ट को पढ़कर बोलना है या किसी दूसरे की अनुमति लेकर। स्टोरीलाइंस के संबंध में वो जो भी बोलेंगे वो पंक के खुद के शब्द होंगे, इससे जाहिर तौर पर अधिक लोग इस शो से जुड़ेंगे।

WWE को यह समझना होगा कि पंक की डील चैनल के साथ है इसलिए यह पूर्व चैंपियन जो भी सोचता है उसे लेकर कंपनी के अधिकारियों को अच्छा ही रवैया अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 5 तरीके जिनके सीएम पंक की WWE रिंग में वापसी हो सकती है

# सर्वाइवर सीरीज में एंट्री- जरुर होनी चाहिए

सर्वाइवर सीरीज में जरुर होनी चाहिए एंट्री
Ad

WWE का अगला पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज जो संयोग से सीएम पंक के होम-टाउन शिकागो में आयोजित हो रहा है। हालांकि, उनके इन रिंग रिटर्न की संभावनाएं बेहद कम हैं लेकिन विंस मैकमैहन को कम से कम पंक की एंट्री जरुर करवानी चाहिए।

यह भी सच है कि चाहे पंक की एंट्री हो या ना हो, शिकागो के फैंस जरुर सीएम पंक! सीएम पंक! चैंट करने वाले हैं। अगर एंट्री होती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एरीना का उस समय माहौल क्या होगा और संभव ही यह किसी आइकॉनिक मोमेंट से कम नहीं होगा।

# सीएम पंक के चक्कर में दूसरे सुपरस्टार्स की अनदेखी- बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

मैकमैहन फैमिली
Ad

सीएम पंक को WWE छोड़े 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं बल्कि बढ़ोतरी ही हुई है। अगर उनका इन-रिंग रिटर्न होता भी है तो इसका सीधा असर रॉ, स्मैकडाउन और यहाँ तक कि NXT सुपरस्टार्स पर भी पड़ सकता है।

सभी रेसलर्स ने टॉप पर पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए WWE को इस चीज से जरुर बचना होगा कि कहीं वो पंक के चक्कर में दूसरे सुपरस्टार्स के साथ अनदेखी तो नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े मुकाबले जो रेसलमेनिया में जरुर होने चाहिए

# सीएम पंक को उन्हीं के अनुसार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना- जरुर करना चाहिए

सैथ रॉलिंस
Ad

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि WWE बैकस्टेज शो से जुड़ने की वजह से सीएम पंक के इन रिंग रिटर्न की संभावनाएं भी चरम पर जा पहुँची हैं। विंस मैकमैहन के पास एक बेहतरीन मौका है कि वो पंक की वापसी कराएं लेकिन उन्हें मजबूर किए बिना।

पिछली बार जब पंक को मजबूर किया गया तो हम सभी ने देखा था कि क्या हुआ था। साथ ही उनकी स्टोरीलाइन से ऐसे रेसलर को जोड़ना चाहिए जो पंक के किसी भी प्रोमो में प्रयोग किए गए शब्दों से अपमानित महसूस ना करे।

# खराब स्टोरीलाइंस का हिस्सा- बिल्कुल नहीं बनाना चाहिए

विंस मैकमैहन
Ad

सीएम पंक ने कुछ समय पहले ही यह साफ कर दिया था कि पैसा ही वही चीज है जो उन्हें रिंग में वापस ला सकता है। पिछले कई सालों से ऐसा देखने को मिल रहा है कि WWE में पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स, फुल-टाइम सुपरस्टार्स से ज्यादा कमाई कर लेते हैं।

खैर, अगर WWE पैसे के दम पर पंक को वापसी के लिए मना भी लेती है तो उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि स्टोरीलाइन ही अच्छी नहीं होगी तो अदा किए गए पैसों से कंपनी को कोई फायदा नहीं पहुँचेगा।

कम से कम WWE को उन चीजों से तो जरुर बचना होगा जो सालों पहले हुई थीं। यानी सीएम पंक की नाराजगी को किसी स्टोरी से जोड़ना सबसे खराब रणनीति साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ फैंस होते जा रहे हैं

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda