• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • 3 तरीकों से WWE मैट रिडल का SmackDown में डेब्यू करा सकता है
WWE

3 तरीकों से WWE मैट रिडल का SmackDown में डेब्यू करा सकता है

WWE के दो मुख्य रोस्टर है रॉ और स्मैकडाउन। इसके अलावा NXT, कंपनी का तीसरा ब्रांड है। अगर कोई नया स्टार WWE में आता है तो पहले वो NXT में अपने प्रदर्शन को दर्शाता है। इसके बाद उसे रॉ या स्मैकडाउन पर काम करने का मौका मिलता है।

Ad

पिछले कुछ सालों से ऐसा ही होते आ रहा है और अब बहुत जल्द एक बड़ा NXT सुपरस्टार्स मेन रोस्टर डेब्यू करने वाला है। बताया जा रहा है कि पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन मैट रिडल अब स्मैकडाउन की ओर रुख करने वाले हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के खिलाफ कोर्ट में केस किया

Ad
Expand Tweet
Ad

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ

Ad

मैट ने MMA में सफलता हासिल करने के बाद रेसलिंग करियर की शुरुआत की और वो सफल रहे। उनकी सफलता की वजह से WWE ने उन्हें साइन किया। खैर, हर कोई इस NXT स्टार को स्मैकडाउन में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहेगा।

Ad

इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिनसे मैट रिडल स्मैकडाउन में अपने डेब्यू को खास बना सकते हैं।

Ad

3- WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को चैलेंज करें

Ad
Expand Tweet

इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट चल रहा है जहां उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ समय में नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन देखने को मिलेगा। मैट रिडल नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को डेब्यू पर चैलेंज करके बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

मैट रिडल को WWE शुरुआत में मिड-कार्ड स्टोरीलाइन में डालेगा और फिर उन्हें बड़े स्तर के लिए पुश दिया जाएगा। ऐसे में मिड-कार्ड की बड़ी टाइटल के लिए चैलेंजर बनना दोनों के लिए फायदेमंद होगा। मैट का कद बढ़ेगा वहीं नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को एक अच्छी फ़्यूड मिलेगी।

Ad

ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैं

2- WWE के टैग टीम डिवीजन में डेब्यू करें

Expand Tweet
Ad

मैट रिडल ने अपनी शुरुआती NXT रन में सिंगल्स स्टार के रूप में काम किया था। बाद में रिडल को पूर्व WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीट डन के साथ बुक किया गया था जहां वो चैंपियन बने थे।

कुछ ऐसा ही मेन रोस्टर पर भी हो सकता है। WWE मैट रिडल को स्मैकडाउन में टैग टीम स्टार के रूप में ला सकता है। वो किसी एक सुपरस्टार के साथ टीम बनाकर बढ़िया काम कर सकते हैं।

1- डेनियल ब्रायन के साथ दुश्मनी या एक मैच हो

Expand Tweet
Ad

डेनियल ब्रायन काफी ज्यादा बड़े स्टार है और अगर किसी स्टार को मेन रोस्टर पर आते ही उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो ये बड़ी बात होगी। मैट रिडल एक जबरदस्त रेसलर है।

इसके अलावा हर कोई डेनियल ब्रायन की रेसलिंग स्किल्स से परिचित है। ऐसे में अगर दोनों के बीच स्मैकडाउन दुश्मनी होती है तो ये रिडल के लिए प्रभावशाली चीज़ रहेगी।

ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda