• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 3 तरीके जिनसे Raw रीयूनियन में फैंस को चौंका सकती है WWE 
क्या ब्राॅक लैसनर राॅ रीयूनियन में दस्तक देने वाले हैं ?

3 तरीके जिनसे Raw रीयूनियन में फैंस को चौंका सकती है WWE 

एक्सट्रीम रूल्स के ठीक बाद हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार था। अब रेड ब्रांड का अगला एपिसोड एक रॉ रीयूनियन होगा, जहां कई लैजेंड्री सुपरस्टार्स आने वाले हैं और देखा जाए तो यह डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास का सबसे बड़ा रीयूनियन होगा।

Ad

16 जुलाई को हुई रॉ में हमें कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। जहां सैथ रॉलिंस 10-मैन बैटल रॉयल जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बने। वहीँ आर ट्रुथ एक बार फिर 24/7 चैंपियन बने और ब्रे वायट ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की। इसके अलावा, ड्रू मैकइंटायर को सैड्रिक एलैक्जेंडर के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

Ad

रॉ रीयूनियन एपिसोड में 35 से ज्यादा दिग्गज सुपरस्टार्स का आना पक्का हो चुका है, जिसमें हल्क होगन, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, बुकर टी, केविन नैश और कई दूसरे लैजेंड्स शामिल हैं।

Ad

इस एपिसोड में हम तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके जरिए WWE रॉ रीयूनियन एपिसोड में फैंस को चौंका सकती है।

Ad

#3 सैंटिनो मरैला 24/7 चैंपियनशिप जीत सकते हैं

Ad
Ad

जब से मिक फोली ने इस चैंपियनशिप का अनावरण किया है, तभी से कई WWE सुपरस्टार्स इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं। 16 जुलाई को रॉ में दिखाया गया कि कैसे आर ट्रुथ ने एक होटल रूम में ड्रेक मेवरिक को हराते हुए 24/7 चैंपियनशिप वापस जीत ली। इस जीत के साथ ही आर ट्रुथ 9 बार के चैंपियन बन चुके हैं।

Ad

सैंटिनो मरैला, जिन्हें मजाकिया किरदार के लिया जाना जाता था, वह भी रॉ रीयूनियन का हिस्सा होने वाले हैं। अब जबकि, सैंटिनो एरीना में मौजूद होंगे इसलिए WWE एक मजेदार सैगमेंट देने का इतना बढ़िया मौका छोड़ना नहीं चाहेगी।

Ad

पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान उनके तरह ही मजाकिये आर-ट्रुथ के साथ एक सैगमेंट में डाला जा सकता है और सैंटिनो अगर इस दौरान आर-ट्रुथ से 24/7 चैंपियनशिप जीत लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

#2 ब्रॉक लैसनर कुछ दिग्गजों के साथ मारपीट कर सकते हैं

Ad

ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स 2019 में अपना मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और समरस्लैम में उनका सामना पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस से होने वाला है। ब्रॉक लैसनर रेड ब्रांड के सबसे बड़े चैंपियन हैं, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि वह रॉ रीयूनियन एपिसोड में जरुर मौजूद रहेंगे।

लैसनर WWE के सबसे डोमिनेंट रेसलर्स में से एक हैं। पाँच साल पहले एक सैगमेंट के दौरान आकर उन्होंने हल्क होगन की बर्थडे पार्टी खराब कर दी थी। उस पार्टी में कैविन नैश, रिक फ्लेयर, रोडी पाइपर, स्काॅट हाॅल जैसे दिग्गज भी मौजूद थे।

अगर जाॅन सीना न आते तो शायद ब्राॅक लैसनर लैजेंड्स पर हमला कर सकते थे। अब जबकि अगले हफ्ते एक बार फिर कई सारे लैजेंड्स शामिल होने वाले हैं तो इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि ब्राॅक आकर हमला नहीं करेंगे। इस बात की काफी संभावना है कि अगले हफ्ते ब्राॅक लैसनर आकर कई सुपरस्टार्स को सुप्लेक्स देंगे, जिसके बाद सैथ राॅलिंस उन्हें बचाने आ सकते हैं। इस सैगमेंट के बाद जरूर समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को हाइप मिलेगी।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और बैकी लिंच का आमना-सामना

Expand Tweet
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रॉ रीयूनियन में आने वाले सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में होंगे। द रैटल स्नेक ने कंफर्म किया है कि वह इस शो में आने वाले हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हमें उनकी तरफ से एक बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिलेगा।

स्टोन कोल्ड WWE में आखिरी बार रॉ के 25वीं एनीवर्सरी पर दिखे थे, जहां उन्होंने शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन को स्टनर दिया था। पिछले साल समरस्लैम में हील टर्न लेने के बाद से ही बैकी लिंच का WWE में काफी शानदार करियर रहा है। हील टर्न लेने के बाद से ही बैकी लिंच ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और अब तो राॅ विमेंस चैंपियन की तुलना स्टोन कोल्ड से होने लगी है। जब बैकी लिंच ने रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में जगह बनाई, उस वक्त उनकी लोकप्रियता सातवां आसमान छू रही थी।

जब से बैकी लिंच 'द मैन' बनी हैं, तभी से फैंस उनके और द रैटल स्नेक के बीच सैगमेंट देखना चाहते हैं। स्टोन कोल्ड लंबे समय बाद WWE में आने वाले हैं, इसलिए उनके और बैकी लिंच के पास राॅ में एक-दूसरे का सामना करने का सुनहरा अवसर होगा।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda