• Sports News
  • WWE
  • WWE Hell in a Cell
  • 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीते हैं
WWE

3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीते हैं

WWE का हैल इन ए सैल पीपीवी करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 2020 के इस इवेंट में 3 शानदार हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस तरह के मुकाबलों को देखने का मजा अलग ही है और सालों से WWE हैल इन ए सैल मैचों का आयोजन कर रहा है।

Ad

WWE में कई सारे सुपरस्टार्स हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाम कमाया है। WWE इतिहास में कई सारे ऐसे हैल इन ए सैल मैच है जो सालों तक फैंस द्वारा याद किये जाते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिन्हें हैल इन ए सैल के लिए याद किया जाता है।

Ad
Expand Tweet
Ad

ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफ तौर पर इनकार कर दिया

Ad

कई WWE सुपरस्टार्स काफी ज्यादा मौकों पर हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा जीत मिली हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सभी ज्यादा हैल इन ए सैल मैच जीते हैं।

Ad

3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन- 7 मैच, 4 जीत

Ad
Expand Tweet
Ad

Ad

रैंडी ऑर्टन इस साल हैल इन ए सैल मैच में ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं। वो आठवीं बार हैल इन ए सैल के अंदर उतरने वाले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस तरह के मुकाबलों का काफी अनुभव है। वो पहले ही 7 मैच लड़ चुके हैं और इसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है।

अंतिम बार वो 2018 में हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा थे। इस दौरान भी वो जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। एक बार फिर वो हैल इन ए सैल मैच में उतरेंगे और इस बार भी उनकी जीत के काफी ज्यादा चांस है। ऑर्टन का रिकॉर्ड ये चीज़ साफ तौर पर दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:- WWE के 3 धमाकेदार मुकाबले जिनका मजा क्राउड ने खराब कर दिया

2- ट्रिपल एच- 9 मैच, 6 जीत

Ad

ट्रिपल एच WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्हें हमेशा अपने हार्ड-हीटिंग रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। वो कई सारे खतरनाक मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान वो 9 हैल इन ए सैल मैच लड़ चुके हैं।

इसमें से वो 6 में जीत दर्ज कर चुके हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंतिम बार वो रेसलमेनिया 28 में हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा थे जहां उनकी हार हुई थी।

1- द अंडरटेकर- 14 मैच, 9 जीत

Ad

अंडरटेकर को मिस्टर हैल इन ए सैल कहा जाए तो वो गलत नहीं होगा। वो 14 हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा रहे हैं और इसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है। टेकर को सैल के अंदर रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल था।

उन्होंने कई सारे दिग्गजों को हैल इन ए सैल के अंदर पराजित किया है। वो हैल इन ए सैल के अंदर ट्रिपल एच, मिक फोली, रैंडी ऑर्टन, शेन मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर के साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE में 3 बड़े दुश्मन जो अंत में जाकर टैग टीम चैंपियंस बने

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda