• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ द अंडरटेकर ने काम करने की इच्छा जताई थी और 2 जिनके साथ नहीं
रोमन रेंस, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच

3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ द अंडरटेकर ने काम करने की इच्छा जताई थी और 2 जिनके साथ नहीं

प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना एक अलग नाम बना चुके द अंडरटेकर (The Undertaker) ने WWE से रिटायरमेंट ले ली है और कंपनी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के दौरान ने की।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस ने काम करने की इच्छा जताई थी और 2 जिनके साथ नहीं

Ad

अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है। पिछले कई दशकों से कंपनी का अहम हिस्सा रहे टेकर ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। इन सुपरस्टार्स में से कुछ ऐसे हैं जिनके साथ मुकाबला करने के लिए द अंडरटेकर ने इच्छा जताई।

Ad

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ अंडरटेकर ने काम करने की इच्छा जताई और 2 जिनके साथ नहीं।

Ad

5. ट्रिपल एच: WWE में काम करने की इच्छा जताई

Ad
Ad

WWE रेसलमेनिया 17 में अंडरटेकर के ट्रिपल एच के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि इससे पहले टेकर केन के साथ टैग टीम के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने विंस मैकमैहन से वन-ऑन-वन की इच्छा जताई थी। यह बात ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू में कही।

Ad

ट्रिपल एच ने बताया कि एक दिन वह और टेकर ऐसे बातें कर रहे थे कि मैंने उनके पूछा की आप मेनिया के लिए क्या रहे हैं तो टेकर ने कहा कुछ नहीं। इसके बाद ट्रिपल एच ने कहा कि हमने एक ही समय पूछा कि क्या आप मेनिया में काम करना चाहते हैं ? ट्रिपल एच ने कहा की मैं और टेकर जानते हैं कि हम और वह रेसलमेनिया के कार्ड से लगभग बाहर होने से बचे थे।

Ad

4. WWE लैजेंड गोल्डबर्ग: काम करने की इच्छा नहीं जताई

Ad

सुपर शोडाउन 2019 में द अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला देखने को मिला था जिसे कई फैंस ने पसंद नहीं किया। इसके अलावा इस मुकाबले की काफी आलोचना देखने को मिली थी।

अंडरटेकर ने 'द लास्ट राइड' डॉक्यूमेंट्री के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें ट्रिपल एच ने फोन किया था और कहा कि आप सऊदी में गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबले को किस तरह से देखते हैं। इस पर टेकर ने जवाब दिया कि वाकई यह काफी शानदार होगा। टेकर ने कहा कि वह इस मुकाबले के लिए काफी एक्साइटेड थे।

3. रिक फ्लेयर: WWE में काम करने की इच्छा जताई

Ad

साल 2002 में रेसलमेनिया 18 के समय रिक फ्लेयर 53 साल के थे और वह रिंग में मुकाबला करने के लिए अपना आत्मविश्वास खो चुके थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें टेकर के साथ मुकाबला करने का ऑफर मिला।

रिक फ्लेयर ने बताया कि जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे तभी ट्रिपल एच मेरे पास आए और कहा कि टेकर आपके साथ काम करना चाहते हैं, इस पर रिक फ्लेयर ने कहा 'क्या टेकर करेंगे' ? मैं इसपर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। इसके बाद टेकर बनाम रिक का मुकाबला हुआ और इस मुकाबले के बाद अगले 6 साल तक रिक ने रेसलिंग की।

2. मेबल: WWE में काम करने की इच्छा नहीं जताई

Ad

द अंडरटेकर के करियर में सबसे बुरी चोट साल 1995 में लगी जब उनका सामना मेबल से हुआ। टेकर ने इस बात का खुलासा किया उन्होंने विंस मैकमैहन से कई बार कहा कि मेबल के साथ उनका मुकाबला न बुक किया जाए यह काफी फनी लगेगा।

टेकर ने विंस से कहा कि किसी और सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका मुकाबला अगर बुक किया जाएगा तो यह काफी अच्छी बात होगी।

1. ड्रू मैकइंटायर: WWE में काम करने की इच्छा जताई

Ad

Sports Illustrated’s के मुताबिक साल 2019 के बीच में द अंडरटेकर ने ड्रू मैकइंटायर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

हालांकि समरस्लैम 2019 में दोनों के बीच मुकाबला तो नहीं हुआ लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में टेकर और रोमन को टैग टीम के रूप में शेन मैकमैहन और ड्रू मैइंकटायर के खिलाफ मुकाबले के बुक किया गया था जिसमें टेकर और रोमन की जीत हुई थी।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda