• Sports News
  • WWE
  • 3 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाए है
एलिस्टर ब्लैक

3 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाए है

साल 2020 की शुरुआत में डब्लू डब्लू ई (WWE) रोस्टर बहुत बड़ा हुआ करता था, लेकिन अप्रैल के महीने में कंपनी ने एक ही झटके में 20 से अधिक सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया था। हालांकि कुछ WWE सुपरस्टार्स को नौकरी जरूर खोनी पड़ी लेकिन इससे ये जरूर सुनिश्चित हो चला है कि अब रोस्टर में जो सुपरस्टार्स शामिल हैं उन्हें मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

Ad

खैर इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे मौजूदा सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो आज तक WWE मेन रोस्टर में कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं और अभी भी मौके का इंतज़ार कर रहे हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हो गए

Ad

एलिस्टर ब्लैक का WWE में जीत प्रतिशत शानदार है

Ad
एलिस्टर ब्लैक
Ad

एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) वैसे तो पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं लेकिन यहाँ हम केवल मेन रोस्टर टाइटल्स पर नजर डाल रहे हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद से ब्लैक उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका पिछले 2 सालों में जीत प्रतिशत सबसे अधिक रहा है।

Ad

हालांकि ब्लैक को रिकोशे के साथ मिलकर रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल शॉट मिले थे लेकिन उनमें वो चैंपियन बनने में सफल नहीं हो पाए।

Ad

लाना

Ad
लाना

वैसे तो लाना ने WWE में अधिकांश समय एक मैनेजर के रूप में बिताया है। साल 2016 में उन्होंने अपना इन रिंग डेब्यू किया, जहाँ उन्होंने बैकी लिंच (Becky Lynch) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) जैसी सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा की।

Ad

साल 2017 में उन्हें नेओमी के खिलाफ एक के बाद एक लगातार 4 स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शॉट मिले थे लेकिन लाना चैंपियन नहीं बन पाईं। उसके अलावा लाना को कभी कोई टाइटल शॉट नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें: WWE में ये 4 सुपरस्टार्स जो एलिस्टर ब्लैक को क्लीन तरीके से पिन कर चुके हैं

शायना बैज़लर को WWE मेन रोस्टर में आते ही मिला टाइटल शॉट

शायना बैज़लर और बैकी लिंच
Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि शायना बैज़लर मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे टैलंटेड फ़ीमेल इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। इसी साल फरवरी में बैज़लर NXT से रॉ का हिस्सा बन गई थीं और मेन रोस्टर में आते ही वो बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो गई थीं।

आते ही वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने का मौका बहुत कम सुपरस्टार्स को ही मिल पाता है। ऐसा प्रतीत होने लगा था कि WWE बैज़लर को बड़ी सुपरस्टार बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन रेसलमेनिया 36 में बैकी के खिलाफ मिली हार के बाद अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि उन्हें कोई टाइटल जीतने के लिए अभी और भी इंतज़ार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अजीब कारणों WWE में आने से मना कर दिया

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda