• Sports News
  • WWE
  • 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द अंडरटेकर को रिटायर करना चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं
रोमन और स्ट्रोमैन

3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द अंडरटेकर को रिटायर करना चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं

1990 की सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू के बाद से द अंडरटेकर ने रैसलिंग जगत पर राज किया है। उन्होंने WWE में लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप को जीता है और कई सारे दिग्गज सुपरस्टार के साथ रिंग में काम किया है।

Ad

अब अंडरटेकर 54 साल के हो चुके हैं और अब उनका करियर लगभग समाप्त हो रहा है। सुपर शोडाउन में खराब मैच देने के बाद भी कई सारे लोग सोच रहे हैं कि अंडरटेकर को और मैच लड़ना चाहिए, लेकिन अब उनकी उम्र हो गयी है और उनका शरीर साथ नहीं दे पा रहा है।

Ad

अंडरटेकर की उम्र के कारण अब शायद उन्हें रिटायर होने की जरूरत है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अंडरटेकर को रिटायर करना चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल नहीं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, AEW और TNA में काम किया है

Ad

#3 रिटायर करना चाहिए: ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad
स्ट्रोमैन को मिलना चाहिए मौका
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने शुरुआत में काफी अच्छा पुश दिया था और उन्हें टॉप स्टार बनने की पूरी कोशिश की थी। उन्होंने WWE में कई सारे कारनामे भी किये जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आये।

Ad

स्ट्रोमैन को फैंस पसंद करते हैं लेकिन कुछ समय से उनकी बुकिंग खराब तरीके से हो रही है। अगर WWE उनको एक बार द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में डाल देती है तो उनका करियर सही मोड़ पर आ जाएगा। वह अंडरटेकर को रिटायर करके फिर से कंपनी के टॉप स्टार बन सकते हैं।

Ad

#3 रिटायर नहीं करना चाहिए: स्टिंग

स्टिंग की वापसी

स्टिंग को WCW का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। वह 2016 में रिटायर हो गए थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि वह अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने को तैयार है।

अगर WWE अंडरटेकर को रिटायर करने के लिए स्टिंग को चुनती है तो हमें गोल्डबर्ग और अंडरटेकर जैसा मैच फिर से देखने को मिल सकता है और फैंस इस प्रकार के मैच को बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रिटायर करना चाहिए: बैरन कॉर्बिन

बैरन को बड़ा हील दिखाना
Ad

बैरन कॉर्बिन ने कुछ समय पहले कर्ट एंगल को रैसलमेनिया 35 में रिटायर किया था। इस मैच के बाद से ही उन्हें WWE में टॉप स्टार का दर्जा दिया जा रहा है। फिलहाल वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ़्यूड का भी हिस्सा है।

अगर वह द अंडरटेकर को भी रिटायर कर देते हैं तो उनका करियर एक अलग ही ऊंचाई पर चले जाएगा। फैंस भी उन्हें ज्यादा हेट करेंगे और वह टॉप हील सुपरस्टार बन जाएंगे।

#2 रिटायर नहीं करना चाहिए: ट्रिपल एच

ट्रिपल एच

ट्रिपल एच का हाल भी कुछ अंडरटेकर जैसा ही है। वह भी अब 50 साल के आसपास हो गए है, फिलहाल उन्हें मैचों में हिस्सा लेकर ने नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ना चाहिए। एच ने पहले भी अंडरटेकर को हराया है।

अगर WWE ट्रिपल एच को अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच में चुनती है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी क्योंकि ट्रिपल एच पहले से ही काफी बड़े सुपरस्टार है। WWE किसी नए सुपरस्टार को मौका देगी तो शायद यह WWE के लिए भी अच्छा रहेगा।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका SummerSlam से पहले हील से फेस बनना जरूरी है

#1 रिटायर करना चाहिए: फिन बैलर

फिन बैलर एक अच्छा विकल्प
Ad

इन सारे नामों में से फिन बैलर का नाम सबसे ऊपर आता है। कई सारे फैंस के लिए डीमन बैलर बनाम अंडरटेकर का मैच ड्रीम मुकाबला है। WWE के पास भी डीमन किंग से अच्छा विकल्प नहीं को सकता है।

अगर WWE बैलर को अंडरटेकर के खिलाफ मैच के डालती है तो फैंस इस फ़्यूड को काफी ज्यादा पसदं करेंगे। फैंस भी मैच के बाद फिन को बू नहीं करेंगे और दोनों मैच को अच्छा बना सकते हैं।

#1 रिटायर नहीं करना चाहिए: ब्रॉक लैसनर

द बीस्ट
Ad

ब्रॉक लैसनर पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने द डैडमैन को रैसलमेनिया में हराया था औए उनकी विनिंग स्ट्रीक को तोड़ा था। द बीस्ट विंस के पसंदीदा सुपरस्टार है।

वह हमेशा ही रेटिंग्स और व्यूअरशिप पाने के लिए लैसनर का उपयोग करते हैं। अगर WWE एक बार फिर इनके बीच रिटायरमेंट मैच करवाती है तो शायद यह कंपनी का सबसे खराब निर्णय होगा।

ये भी पढ़ें:- 7 ड्रीम मैच जिन्हें WWE को जल्द ही बुक करना चाहिए

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda