डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा इस महीने आयोजित समरस्लैम पे-पर-व्यू शानदार था। इस पीपीवी के बाद हुआ रॉ भी उतना ही अच्छा था। अब कंपनी की नजर अगले महीने होने वाले क्लैश ऑफ चैंपियंस इवेंट पर है और इसके लिए WWE ने कई शानदार स्टोरीलाइन तैयार करनी शुरू कर दी हैं।
WWE ने चार साल के अंतराल के बाद अगले हफ्ते किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट लाने की घोषणा कर दी है और इसकी शुरुआत रॉ के आने वाले एपिसोड से होगी। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के 8-8 सुपरस्टार भाग लेंगे।
यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते
इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो आने वाले रॉ के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
जॉनी गार्गानो ने पिछले हफ्ते WWE द्वारा आयोजित NXT ब्रांड के टेकओवर पीपीवी में हिस्सा लिया था जहां उनका सामना NXT टाइटल के लिए एडम कोल से हुआ था। जॉनी गार्गानो यह मैच हार गए और इसके बाद उन्होनें NXT यूनिवर्स से विदाई ले ली थी। उनकी विदाई इस बात का इशारा है कि वह आने वाले समय में मेन रोस्टर में दिखाई दे सकते हैं।
पिछले हफ्ते रॉ पर उनका डेब्यू हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गार्गानो ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह लंबे समय तक मेन रोस्टर में नहीं रहे क्योंकि WWE ने उन्हें फिर से NXT में भेज दिया था। रॉ के आने वाले एपिसोड में जॉनी गार्गानो अपना डेब्यू फिर से करते है तो वह आने वाले समय में मेन रोस्टर में कई बड़े और रोमांचक मैच दे सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
{{comment_text}}
{{comment_text}}