• Sports News
  • WWE
  • द शील्ड को खत्म करने के लिए WWE के पास 4 खतरनाक टीमें बनाने के विकल्प

द शील्ड को खत्म करने के लिए WWE के पास 4 खतरनाक टीमें बनाने के विकल्प

इसमें कोई शक नहीं है हाल के समय में द शील्ड सबसे पॉपुलर टैग टीमों से एक है। द शील्ड जब भी रिंग में आते हैं तब-तब उन्हें फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि वर्तमान में द शील्ड को जिस तरह से बुक किया जा रहा है उससे कई फैंस खुश नहीं हैं। WWE एक तरह रोमन रेंस को टॉप पर पहुंचने के लिए पुश दे रहा है जिससे द शील्ड की विश्वसनीयता कम हो रही है। वहीं दूसरी तरह कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर को एक टैग टीम के रूप में आगे बढ़ाया है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी चाहती है कि वह द शील्ड का शानदार तरीके से अंत करे। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 टीमों की जिन्हें बनाकर WWE द शील्ड को खत्म कर सकता है।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ और ऑथर्स ऑफ पेन

Ad
Ad

द शील्ड को खत्म करने के लिए WWE डीन एम्ब्रोज़ और ऑथर्स ऑफ पेन को मिलाकर एक टैग टीम बना सकता है। सैथ रॉलिंस को WWE में पहले ही बिग पुश मिल चुका है और अब पुश मिलने की बारी डीन एम्ब्रोज़ की है। अगर WWE डीन एम्ब्रोज़ और ऑथर्स ऑफ पेन को द शील्ड के खिलाफ बुक करता है तो यह काफी शानदार होगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा डीन एम्ब्रोज़ को होगा। क्योंकि अगर वह इस मुकाबले में शामिल होते हैं तो वह हील के रूप में होंगे और हील के रूप में वह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से कम नहीं लगेंगे।

Ad

मिनिस्ट्री ऑफ डॉर्कनेस 2.0 ( ब्रे वायट, द डीमन किंग, एलिस्टर ब्लैक, ब्रदर्स नीरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ल्यूक हार्पर, केन, निकी क्रॉस और सैनिटी)

Ad
Ad
Ad
Ad

जब मुकाबला द शील्ड जैसी टैग टीम के साथ हो तो सामने वाली टीम भी मजबूत होनी चाहिए। WWE को चाहिए कि वह द शील्ड के खिलाफ सबसे अच्छे परफॉर्मर को रिंग में शामिल करे। अंडरटेकर की मिनिस्ट्री ऑफ डॉर्कनेस भले ही यहां पूरी तरह से सफल ना हो रोस्टर पर अस समय ऐसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स है जिन्हें टीम अप किया जा सकता है। यह WWE के क्रिएटिव मैनजमेंट पर निर्भर करता है कि वह ब्रे वायट, फिन बैलर, ल्यूक हॉर्पर और सैनिटी में किसे चुनकर टीम के रूप में बनाता है।

WWE बुलेट क्लब (एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, एडम कोल, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन)

बेबीफेस के रूप में फिन बैलर ज्यादा सफल नहीं हुए हैं और यही चीज द क्लब के लिए भी कही जा सकती है जो कि मेन रोस्टर पर संघर्ष करती नज़र आई। हमारे ख्याल से WWE की क्रिएटिव टीम को काफी बदलाव की जरूरत है। WWE को चाहिए कि बुलेट क्लब में एजे स्टाइल्स जो कि स्मैकडाउन ब्रांड के सबसे टॉप सुपरस्टार्स हैं और एडम कोल जिन्होंने NXT में शानदार परफॉर्मेंस दी है उन्हें फिन बैलर, ल्यूक गेलौज और कॉर्ल एंडरसन के साथ मिलाकर एक टैग टीम बनानी चाहिए। निश्चित रूप से यह टीम द शील्ड के सामने दमदार लगेगी।

Evolution 2.0 ( ट्रिपल एच, समोआ जो, केविन ओवंस और बॉबी रूड)

ट्रिपल एच इससे पहले भी द शील्ड को तोड़ने में सफल हुए थे जब उन्होंने सैथ रॉलिंस को अथॉरिटी ज्वाइन करने के लिए मना लिया था। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह एक बार फिर से यही काम कर सकते हैं। अगर ट्रिपल वाकई यह काम करते हैं तो उन्हें केविन ओवंस, समोआ जो और बॉबी रूड के साथ मिलाकर एवोल्यूशन 2.0 टैग टीम में शामिल होना चाहिए। निश्चित रूप से जब शील्ड के इनका मुकाबला होगा तो यह अद्भुत पल होगा। लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad

Quick Links

Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda