• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • द अंडरटेकर के Raw में वापसी करने की 4 सबसे बड़ी वजह

द अंडरटेकर के Raw में वापसी करने की 4 सबसे बड़ी वजह

इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड में फैंस को ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी शायद उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली वापसी की। अंडरटेकर ने वापसी करते हुए न सिर्फ रोमन रेंस की मदद की बल्कि शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को रिंग से बाहर भी फेंक दिया।

Ad

रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मुकाबला शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच चल रहा था। एक समय रिंग में दोनों सुपरस्टार्स रोमन रेंस पर बुरी तरह से भारी पड़ रहे थे तभी अचानक अंडरटेकर की एंट्री होती है और कुछ ही सेकेंड्स में अंडरटेकर दोनों सुपरस्टार्स यानी शेन और ड्रू को रिंग से बाहर फेंक देते हैं।

Ad

फिलहाल अंडरटेकर की वापसी के बाद उनके अगले मुकाबले का ऐलान हो गया है। WWE के अपकमिंग पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस और अंडरटेकर टैग टीम के रूप में शेन मैकमैहन और ड्रूू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला करेंगे।

Ad

इस मुकाबले के ऐलान के बाद फैंस यह देखना चाहते हैं कि रिंग में अंडरटेकर और रोमन रेंस की जोड़ी क्या कमाल करती है। फिलहाल इस हफ्ते अंडरटेकर की रॉ में वापसी ने फैंस को इस बात पर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी रॉ में वापसी क्यों हुई।

Ad

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं द अंडरटेकर के रॉ के शो में नज़र आने की 5 बड़ी वजहों पर।

Ad

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के लिए टिकटों की ब्रिक्री कम होना

Ad
Expand Tweet
Ad

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी शो उतना भी बुरा शो नहीं था कि इसके लिए WWE की आलोचना की जाए, बावजूद इसके शो के टिकटों की ब्रिक्री में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में WWE ने सही समय पर अंडरटेकर की वापसी कराने का फैसला किया।

Ad

अंडरटेकर ऐसे दिग्गज सुपरस्टार हैं जो अपने दम पर एरीना में फैंस लाने की क्षमता रखते हैं। हमारे ख्याल से एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को दिमाग रखते हुए WWE ने अंडरटेकर की वापसी कराई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

दोनों ब्रांड में लगातार गिर रही व्यूवरशिप को देखते हुए

Expand Tweet
Ad

यह बताने की जरूरत नहीं है कि पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन के शो की रेटिंग्स में गिरावट जारी है। आमतौर पर हम सुनते हैं कि इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप ने रिकॉर्ड बनाया या फिर स्मैकडाउन के शो को रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा लेकिन पिछले कुछ समय से फैंस को केवल यही सुनने को मिल रहा है कि रॉ और स्मैकडाउन लाइव के शो की रेटिंग्स में लगातार गिरावट हो रही है।

रॉ का व्यूवरशिप का लगातार गिरना WWE के लिए और फैंस के लिए अच्छी बात नहीं है। ऐसे में WWE के पास अंडरटेकर की वापसी के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

अंडरटेकर की गिनती अभी उन सुपरस्टार्स के रूप में होती है जो अकेले दम पर शो को हिट कराने की क्षमता रखते हैं। उनके मुकाबले को देखने के लिए फैंस अभी भी ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं।

AEW Fyter Fest को मिल रही सुर्खियां

Expand Tweet
Ad

हाल ही में AEW ने अपने पहले इवेंट डबल और नथिंग का आयोजन किया था। इस इवेंट में WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक डीन एम्ब्रोज़ यानी जॉन मोक्स्ली नज़र आए थे। इस शो को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

इस शो के बाद से फैंस यह कहने लगे थे कि कहीं न कहीं AEW आगे चलकर WWE को कड़ा मुकाबला दे सकता है। फिलहला AEW ने अपने दूसरे इवेंट Fyter Fest की घोषणा कर दी है जिसे फैंस की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

ऐसे में WWE ने फैंस का ध्यान कंपनी की और खींचने के लिए अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी कराई। अंडरटेकर की रॉ में चौंकाने वाली वापसी कहीं न कहीं फैंस का ध्यान WWE की और खींचने में मदद करेगी। हमारे ख्याल से अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी से WWE को फायदा होगा लेकिन कंपनी को उनकी बुकिंग को लेकर काफी ध्यान देने की जरूरत होगी।

अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले में हुई गलतियों को भुलाने के लिए

Expand Tweet
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग रैसलिंग के दुनिया के दो सबसे नाम है। सुपर शोडाउन में यह पहला मौका था जब रिंग में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से यह मुकाबला वैसा नहीं हुआ जिसकी फैंस को उम्मीद थी।

इस मुकाबले में फैंस को कई गलतियां देखने को मिली जिसके कारण इस मुकाबले की काफी आलोचना हुई। कई फैंस का ये कहना था कि अब दोनों दिग्गजों को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। ऐसे में WWE के ऊपर काफी दबाव बढ़ गया था।

WWE ने फैंस के उलट सोचते हुए अंडरटेकर की एक बार फिर वापसी कराई और एक्सट्रीम रूल्स पर उनका मुकाबला किया। कंपनी कहीं न कहीं उनके एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मुकाबले को बेहतर बनाकर सुपर शोडाउन के मुकाबले को भुलाना चाहती है।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda