• Sports News
  • WWE
  • WWE Extreme Rules
  • WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर के लिए 4 दुश्मनियां
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन

WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर के लिए 4 दुश्मनियां

डब्लू डब्लू ई (WWE) में ये एक न एक दिन तो होना ही था। जिस दिन ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता, उस दिन ये साफ हो गया था कि जल्द ही उनके कंधों पर खिताब दिखाई देगा। शुरू में सवाल ये था कि उनके कंधों पर कौन सा खिताब होगा? यूनिवर्सल टाइटल या फिर WWE चैंपियनशिप।

Ad

लेकिन फिर ये बात भी साफ हो गयी कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया में हारे अपना यूनिवर्सल टाइटल वापस जीतना चाहते हैं। पिछले दो बार के ब्रीफ़केस विजेता उसे कैश इन करने में नाकामयाब रहे थे। WWE इसकी हैट्रिक नहीं बनवाना चाहती थी और इस बार तो ब्रीफ़केस ब्रॉक लैसनर के पास था।

Ad

इसे भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

Ad

इन सभी चीजों पर नज़र रखते हुए ये बात तो साफ थी कि जल्द ही बीस्ट खिताब जीतेंगे और एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर के तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर के पास आगे फिउड़ के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं उसपर चर्चा करते हैं।

Ad

#4 दोबारा सैथ रॉलिंस से फ्यूड

Ad
Ad

फिलहाल ये विकल्प सबसे अच्छा दिखाई दे रहा है। इस साल काफी समय से सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फ्यूड चली आ रही है और इसे अगले महीने के समरस्लैम तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

Ad

ब्रॉक लैसनर ने जिस अंदाज से सैथ रॉलिंस से खिताब हासिल किया, उसके बाद सैथ रॉलिंस अपना रीमैच मांग सकते हैं। भले ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए WWE रीमैच नहीं करवाती हो लेकिन पिछले कुछ समय से हमें ऐसा होते देखने मिला है।

Ad

डेनियल ब्रायन को रॉ में उनकी WWE चैंपियनशिप का री मैच देखने मिला था। भले ही ब्रॉक लैसनर को उनके खिताब के लिए रीमैच नहीं मिला था लेकिन सैथ रॉलिंस को समरस्लैम पर रीमैच मिल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 ड्रू मैकइंटायर को मिलेगा मौका

Ad

कई वजहों से इस विकल्प के होने की संभावना सबसे कम है। इसकी पहली वजह ये है कि ड्रू मैकइंटायर एक हील हैं और हील ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें खड़ा करना अच्छा विकल्प नहीं होगा और WWE इस दिशा में नहीं सोच रही होगी। हालांकि बड़े मंच पर मैकइंटायर दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और अगर इसमें खिताब जोड़ दिया जाए तो उससे उन्हें काफी फायदा होगा।

वहीं दूसरी ओर शेन मैकमैहन के साथ मिलने के बाद उनका किरदार काफी फीका पड़ चुका है, जिसे अब तक एक दमदार किरदार के रूप में बनाया गया था। ये बात समझ नहीं आती कि ड्रू मैकइंटायर को शेन मैकमैहन का बॉडी गॉर्ड बनाकर कंपनी को क्या फायदा दिखा होगा।

लेकिन एक फैन के रूप में हम सब कभी न कभी ड्रू मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते देखना पसंद करेंगे। स्कॉटिश साइकोपैथ में मेन इवेंट स्टार बनने की सभी खूबियां हैं। द बीस्ट के खिलाफ लड़कर उनके किरदार को काफी फायदा होगा।

#2 रोमन रेंस खिताबी रेस का हिस्सा होंगे

ये विकल्प कई रैसलिंग फैंस को शायद पसंद नहीं आये क्योंकि दर्शक कई बार इन दोनों को आपस मे लड़ते देख चुके हैं। लेकिन इस विकल्प की मदद से रोमन रेंस एक बार फिर खिताबी रेस का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आपको याद हो, रोमन रेंस कभी अपना यूनिवर्सल टाइटल हारे नहीं थे बल्कि बीमारी की वजह से उन्हें खिताब छोड़ना पड़ा था।

बीमारी से वापसी करने के बाद रोमन रेंस खिताबी रेस से दूर रहे हैं और उन्हें उनके छोड़ा हुआ खिताब वापस हासिल करने का मौका नहीं मिला। इस वजह से अब ब्रॉक लैसनर के खिताब पर रोमन रेंस अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

द बिग डॉग को कंपनी कोफी किंग्सटन के खिलाफ पुश नहीं दे सकती क्योंकि दोनों बेबीफेस हैं और एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस को खड़ा कर के WWE दर्शकों की नाराजगी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।

Ad

#1 मॉन्स्टर को पुश दिया जा सकता है

क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं?

मॉन्स्टर अमंग मैन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए चीजें ठीक दिखाई दे रही हैं। साल की फीकी शुरुआत के बाद वापस उनकी कहानी पटरी पर आते दिखाई दे रही है। और यहां पर संभावना है कि उन्हें अब तक का सबसे दमदार पुश मिल सकता है।

बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनके फिउड़ को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन फिर जिस अंदाज से ये मैच खत्म हुआ और अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई, उससे मॉन्स्टर उभरकर सामने आए। स्ट्रोमैन वापस एक बार से मॉन्स्टर रूप में आ गए हैं।

इसके पहले भी ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर की फ्यूड हो चुकी है और अगर सब कुछ सही चलता तो स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके होते। अब जो हो गया वो हो गया लेकिन एक बार फिर से WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने का मौका है।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda